ETV Bharat / city

NIT हमीरपुर में स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप, पूर्व CM प्रेम कुमार धूमल करेंगे शुभारंभ - National Institute of Technology Hamirpur

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर (National Institute of Technology Hamirpur, एनआईटी) में एक से तीन नवंबर तक राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. प्रदेश से 10 जिलों के चयनित 140 के करीब पुरुष एवं महिला खिलाड़ी अपने-अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल करेंगे.

former chief minister prem kumar dhumal
पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 7:42 PM IST

Updated : Oct 31, 2021, 7:59 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता (State Senior Badminton Championship) एक से तीन नवंबर तक हमीरपुर में आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल (Former Chief Minister Prof. Prem Kumar Dhumal) करेंगे. हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन संघ के महासचिव राजेंद्र शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता हमीरपुर के एनआईटी में होगी. इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों से लगभग 160 चयनित महिला व पुरुष खिलाड़ी अपने-अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.

इस प्रतियोगिता का आयोजन संयुक्त रूप से हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन संघ और हमीरपुर जिला बैडमिंटन संघ करेगा. एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजेंद्र शर्मा एवं जिला सचिव प्रदीप ठाकुर ने प्रतियोगिता के संबंध में प्रो. प्रेम कुमार धूमल से आज समीरपुर में उनके निवास स्थान पर मुलाकात की. आयोजकों ने कहा कि खिलाड़ियों के खान-पान एवं ठहरने की व्यवस्था कर दी गई है.

प्रतियोगिता के विजेताओं और उप विजेताओं को दिए जाने वाले पुरस्कार और ट्रॉफी को हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता बलवंत झौटा ने अपने पिता स्वर्गीय बालानंद झौटा की स्मृति में प्रायोजित किया है. उन्होंने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में क्वाटर फाइनल तक पहुंचने वाले शिमला जिले के खिलाड़ियों को 25,000 रुपये की स्कॉलरशिप देने की भी घोषणा की है.

प्रतियोगिता को लेकर प्रदेश महासचिव राजेंद्र शर्मा एवं जिला सचिव प्रदीप ठाकुर ने प्रेम कुमार धूमल से समीरपुर में उनके निवास स्थान पर मुलाकात कर इसकी जानकारी दी. आयोजकों ने कहा कि विजेता खिलाड़ियों को आकर्षित कैश प्राइज देकर सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मंडी में मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी, 2 नवंबर को होगी वोटों की गिनती: DC अरिंदम चौधरी

ये भी पढ़ें: प्रदेश में फिर करवट बदलेगा मौसम, आगामी दो दिन बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता (State Senior Badminton Championship) एक से तीन नवंबर तक हमीरपुर में आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल (Former Chief Minister Prof. Prem Kumar Dhumal) करेंगे. हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन संघ के महासचिव राजेंद्र शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता हमीरपुर के एनआईटी में होगी. इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों से लगभग 160 चयनित महिला व पुरुष खिलाड़ी अपने-अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.

इस प्रतियोगिता का आयोजन संयुक्त रूप से हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन संघ और हमीरपुर जिला बैडमिंटन संघ करेगा. एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजेंद्र शर्मा एवं जिला सचिव प्रदीप ठाकुर ने प्रतियोगिता के संबंध में प्रो. प्रेम कुमार धूमल से आज समीरपुर में उनके निवास स्थान पर मुलाकात की. आयोजकों ने कहा कि खिलाड़ियों के खान-पान एवं ठहरने की व्यवस्था कर दी गई है.

प्रतियोगिता के विजेताओं और उप विजेताओं को दिए जाने वाले पुरस्कार और ट्रॉफी को हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता बलवंत झौटा ने अपने पिता स्वर्गीय बालानंद झौटा की स्मृति में प्रायोजित किया है. उन्होंने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में क्वाटर फाइनल तक पहुंचने वाले शिमला जिले के खिलाड़ियों को 25,000 रुपये की स्कॉलरशिप देने की भी घोषणा की है.

प्रतियोगिता को लेकर प्रदेश महासचिव राजेंद्र शर्मा एवं जिला सचिव प्रदीप ठाकुर ने प्रेम कुमार धूमल से समीरपुर में उनके निवास स्थान पर मुलाकात कर इसकी जानकारी दी. आयोजकों ने कहा कि विजेता खिलाड़ियों को आकर्षित कैश प्राइज देकर सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मंडी में मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी, 2 नवंबर को होगी वोटों की गिनती: DC अरिंदम चौधरी

ये भी पढ़ें: प्रदेश में फिर करवट बदलेगा मौसम, आगामी दो दिन बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

Last Updated : Oct 31, 2021, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.