हमीरपुर: एनआईटी हमीरपुर के खेल परिसर में प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष व महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है. प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि पहुंचने पर आल इंडिया बैडमिंटन संघ के सह सचिव राजिंदर शर्मा व जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सुशील सोनी ने उनका स्वागत किया. इस अवसर विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके जिला के पूर्व खिलाड़ी व कोचों को भी सम्मानित किया गया.
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारी राजेंद्र शर्मा के प्रयासों से यह संभव हो पाया है. उन्होंने बैडमिंटन संघ को बधाई दी और कहा कि खेलों के माध्यम से युवा नशे से दूर रह सकते हैं और आज के दौर में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने विभिन्न कदम उठाए हैं. उन्होंने प्रतिभागियों से खेल में अपना शत प्रतिशत प्रदर्शन देने की बात कही.
ये भी पढ़ें: मंडी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को करेंगे बाबा भूतनाथ के वर्चुअली दर्शन