हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय(Himachal Pradesh Technical University) बीटेक (डायरेक्ट/लेटरल एंट्री), बी आर्क, बी फार्मेसी (डायरेक्ट/लेटरल एंट्री), बीएससी (एचएमसीटी/बीएचएमसीटी), एमबीए, एमबीए (पर्यटन), एमसीए, एमटेक, एम फार्मेसी, एमएससी भौतिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, पीजी डिप्लोमा योग में खाली सीटों को भरने के लिए अब 15 से 17 नवंबर तक स्पॉट काउंसलिंग (spot counseling)करेगा. उपरोक्त विषयों में विद्यार्थियों के दाखिला लेने के लिए तकनीकी विवि ने ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया अमल में लाई थी, जिसके बाद कई निजी और सरकारी शिक्षण संस्थानों में सीटें खाली रह गई. तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. राजेंद्र गुलेरिया(Pro. Rajendra Guleria) ने कहा उपरोक्त विषयों में खाली सीटों का ब्यौरा तकनीकी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
स्पॉट काउंसलिंग में भाग लेने के लिए पात्र विद्यार्थियों को संबंधित शिक्षण संस्थान में सुबह 11 बजे आना होगा. अधिष्ठाता शैक्षणिक ने कहा कि जो अभ्यर्थी पहले ऑनलाइन काउंसलिंग(online counseling) के किसी भी दौर में भाग ले चुके थे और चयनित या चयनित नहीं थे या किसी भी कारण से शामिल नहीं हुए थे, उन सभी अभ्यर्थियों को संबंधित संस्थानों में उपरोक्त निर्धारित तिथि और समय के अनुसार अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों व अन्य दस्तावेजों और उनकी प्रतिलिपियों के साथ उपस्थित होना पड़ेगा.
इसके अलावा जिन अभियर्थियों ने पहले काउंसलिंग के लिए आवेदन नहीं किया था और आवेदन फीस नहीं भरी थी, उन्हें 1550 रुपए फीस भी जमा करवानी होगी. इसके अतिरिक्त अगर किसी अभ्यर्थी को सीट प्राप्त होती है, तो उन्हें विश्वविद्यालय के सभी शुल्क उसी समय देकर सीट पक्की करवानी होगी. स्पॉट काउंसलिंग में भाग लेने से पूर्व सभी अभ्यर्थी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के लिए हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय प्रवेश विवरण पुस्तिका के अध्याय-2 को अच्छी तरह पढ़ लें, जो कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है. स्पॉट काउंसलिंग में भी सीटों का आवंटन शैक्षणिक योग्यता में अंकों की वरीयता के आधार पर ही होगा.
ये भी पढ़ें :लाहौल स्पीति में स्थानीय लोगों की मदद से होमस्टे चला रहीं शैलजा, 21 राज्यों में 100 से अधिक होमस्टे का नेटवर्क