सुजानपुर: जिला हमीरपुर के सुजानपुर में राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव के आखिरी दिन भी लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला. प्रदेश के कालाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समा बांधा. इस दौरान स्टार नाटी कलाकार कुलदीप शर्मा ने लोगों को पहाड़ी नाटी पर खूब नचाया.
प्रस्तुति देने से पहले कुलदीप शर्मा ने ईटीवी भारत के संवाददाता से खास बातचीत की. विशेष बातचीत के दौरान कुलदीप शर्मा ने अपने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने पहाड़ी नाटी के हिमाचल से मुंबई तक के सफर के बारे में विस्तार से चर्चा की.
कुलदीप शर्मा ने कहा कि प्रदेश में ही नहीं नाटी को देश भर में सुना जा रहा है. उन्होंने इसके लिए अपने दर्शकों का आभार भी व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें- राष्ट्र स्तरीय होली महोत्सव का समापन, अंतिम संध्या वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने की शिरकत