हमीरपुरः सोमवार को जैसे ही जाहू में बैंक खुले तो बड़ी संख्या में लोग पैसे निकलवाने के लिए लंबी कतारों में खड़े दिखे. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की भी अवेहलना की. ऐसी ही तस्वीरें पहले भी भरेड़ी व भोरंज उपमण्डल के अन्य कस्बों के बैंकों से आ चुकी हैं. जिससे लगता है कि करोना जैसी बीमारी को गम्भीरता से नहीं ले रहे हैं.
वहीं, कुछ लोग भीड़ में यह भी कहते दिखे कि कोरोना वायरस सिर्फ दिल्ली-मुंबई में फैल रहा है, हिमाचल में ऐसा कुछ नहीं. इससे पता चलता है कि लोगों को इस महामारी के बारे में जानकारी का आभाव है.
इसके बाद मौके पर आई पुलिस द्वारा लोगों को सामाजिक दूरी की करवानी पड़ी. वहीं, कुछ स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि लोगों को जागरुक करने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि लोगों को इस महामारी के बारे में जानकारी मिले और वे सरकार और प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.
ये भी पढ़ें- 'कोरोना के बहाने ओछी राजनीति, लोगों को बांटे जा रहे हैंडवाश पर मंत्री व बेटी ने लगाए अपने फोटो'