ETV Bharat / city

लापरवाही: 6 महीने से सुध नहीं ले रहा बिजली विभाग, होते-होते टला बड़ा हादसा - एसडीओ अमित धीमान

जिला हमीरपुर के भोरंज के बस्सी चौक के पास आगजनी का एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. चौक से थोड़ी दूर मनोह सड़क से जा रहे ट्रक में बिजली की केबल तार फंसने से शॉर्ट सर्किट हुआ. जिसकी वजह से ट्रक की तिरपाल ने आग पकड़ ली. मामले में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है.

fire in truck
फोटो.
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 7:53 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: जिला के भोरंज उपमंडल के बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. विभाग की लापरवाही के चलते बस्सी चौक से थोड़ी दूरी पर मनोह सड़क के पास आगजनी की एक बड़ी घटना हो सकती थी, लेकिन स्थानीय दुकानदारों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

दरअसल, मनोह सड़क से जा रहे ट्रक में सड़क के आर-पार लगाई गई बिजली की केबल तार फंसने से शॉर्ट सर्किट हुआ. जिसकी वजह से ट्रक की तिरपाल ने आग पकड़ ली. गनीमत रही कि स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने ट्रक में आग को देख लिया और ट्रक ड्राइवर को सजग करने के बाद आग पर समय रहते काबू पा लिया. आग बेकाबू होने पर आस-पास की दुकानों और भवनों को अपनी चपेट में ले सकती थी.

fire in truck
फोटो.

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि सड़क के आर-पार होने वाली बिजली की तार पिछले छह महीने से परेशानी का सबब बनी हुई है. सड़क से गुजरने वाला हर बड़ा वाहन को बिजली की तार को छूंकर निकलता है, जिसके चलते यहां कभी भी बड़ा हादसा होने का खतरा है. बिजली विभाग को इस बारे में सूचित किया जा चुका है. बावजूद इसके बिजली विभाग मामले में कोई सुध नहीं ले रहा है.

मामले पर बिजली विभाग एसडीओ अमित धीमान ने कहा कि उन्होंने हाल ही में ज्वाइन किया है. बिजली केबल तार ढीली होने का जानकारी मिली है और जल्द ही तार को ठीक कर दिया जाएगा, ताकि कोई हादसा न हो और अगर कोई जमीन देने के लिए तैयार होता है तो विद्युत पोल लगवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट के बीच बागवानों पर एक और आफत, बगीचों में 'स्कैब' की दस्तक

भोरंज/हमीरपुर: जिला के भोरंज उपमंडल के बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. विभाग की लापरवाही के चलते बस्सी चौक से थोड़ी दूरी पर मनोह सड़क के पास आगजनी की एक बड़ी घटना हो सकती थी, लेकिन स्थानीय दुकानदारों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

दरअसल, मनोह सड़क से जा रहे ट्रक में सड़क के आर-पार लगाई गई बिजली की केबल तार फंसने से शॉर्ट सर्किट हुआ. जिसकी वजह से ट्रक की तिरपाल ने आग पकड़ ली. गनीमत रही कि स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने ट्रक में आग को देख लिया और ट्रक ड्राइवर को सजग करने के बाद आग पर समय रहते काबू पा लिया. आग बेकाबू होने पर आस-पास की दुकानों और भवनों को अपनी चपेट में ले सकती थी.

fire in truck
फोटो.

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि सड़क के आर-पार होने वाली बिजली की तार पिछले छह महीने से परेशानी का सबब बनी हुई है. सड़क से गुजरने वाला हर बड़ा वाहन को बिजली की तार को छूंकर निकलता है, जिसके चलते यहां कभी भी बड़ा हादसा होने का खतरा है. बिजली विभाग को इस बारे में सूचित किया जा चुका है. बावजूद इसके बिजली विभाग मामले में कोई सुध नहीं ले रहा है.

मामले पर बिजली विभाग एसडीओ अमित धीमान ने कहा कि उन्होंने हाल ही में ज्वाइन किया है. बिजली केबल तार ढीली होने का जानकारी मिली है और जल्द ही तार को ठीक कर दिया जाएगा, ताकि कोई हादसा न हो और अगर कोई जमीन देने के लिए तैयार होता है तो विद्युत पोल लगवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट के बीच बागवानों पर एक और आफत, बगीचों में 'स्कैब' की दस्तक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.