ETV Bharat / city

हमीरपुर में कोरोना के सात नए मामले, जिला में अब तक कुल 141 लोग हुए संक्रमित - डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा

हमीरपुर में कोरोना वायरस के बुधवार को सात नए मामले सामने आए हैं. डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने बताया कि जिला में एक्टिव केस का आंकड़ा अब 33 हो गया है जबकि कुल 141 लोग इस वैश्विक महामारी की चपेट में आ चुके हैं.

corona positive in hamirpur
corona positive in hamirpur
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 10:07 PM IST

हमीरपुरः जिला हमीरपुर में कोरोना वायरस के सात नए मामले सामने आए हैं. ताजा मामलों में कुछ लोग होम क्वारंटाइन में भी रखे गए हैं. सभी पॉजिटिव मरीजों को अब जिला कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. हमीरपुर में एक्टिव केस का आंकड़ा अब 33 हो गया है. कुल 141 लोग इस वैश्विक महामारी की चपेट में आ चुके हैं.

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि चार लोग दिल्ली से लौटे थे. इन चारों लोगों को बिजड़ी में होम क्वारंटाइन किया गया था. इसके अलावा दो लोग भोरंज क्षेत्र में पॉजिटिव पाए गए हैं और एक व्यक्ति मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था. अब इन मरीजों को जिला कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है.

डीसी हमीरपुर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे सावधानी बरतें और बिना किसी कारण के घरों से बाहर ना निकलें और अगर निकलना पड़ें तो मास्क और समाजिक दूरी बना कर रखें. इस तरह खुद को और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें.

आपको बता दें कि जिला में पिछले कुछ दिनों से कम ही मामले सामने आ रहे हैं. अब एकदम से 7 मामले सामने आने से एक्टिव के का आंकड़ा फिर से बढ़ गया है. पिछले कुछ दिनों से रिकवरी रेट हमीरपुर जिला में बेहद अच्छा था जिससे एक्टिव केस का आंकड़ा कम हो रहा था, लेकिन अब 7 मामले सामने आने के बाद फिर से यह आंकड़ा बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें- HPTU के 3 नहीं 2 घंटे में देने होंगे एग्जाम, प्रोमोट होने वाले स्टूडेंट्स को भी देनी पड़ेंगे पेपर

ये भी पढ़ें- लद्दाख में शहीद हुए अंकुश ठाकुर के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर

हमीरपुरः जिला हमीरपुर में कोरोना वायरस के सात नए मामले सामने आए हैं. ताजा मामलों में कुछ लोग होम क्वारंटाइन में भी रखे गए हैं. सभी पॉजिटिव मरीजों को अब जिला कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. हमीरपुर में एक्टिव केस का आंकड़ा अब 33 हो गया है. कुल 141 लोग इस वैश्विक महामारी की चपेट में आ चुके हैं.

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि चार लोग दिल्ली से लौटे थे. इन चारों लोगों को बिजड़ी में होम क्वारंटाइन किया गया था. इसके अलावा दो लोग भोरंज क्षेत्र में पॉजिटिव पाए गए हैं और एक व्यक्ति मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था. अब इन मरीजों को जिला कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है.

डीसी हमीरपुर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे सावधानी बरतें और बिना किसी कारण के घरों से बाहर ना निकलें और अगर निकलना पड़ें तो मास्क और समाजिक दूरी बना कर रखें. इस तरह खुद को और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें.

आपको बता दें कि जिला में पिछले कुछ दिनों से कम ही मामले सामने आ रहे हैं. अब एकदम से 7 मामले सामने आने से एक्टिव के का आंकड़ा फिर से बढ़ गया है. पिछले कुछ दिनों से रिकवरी रेट हमीरपुर जिला में बेहद अच्छा था जिससे एक्टिव केस का आंकड़ा कम हो रहा था, लेकिन अब 7 मामले सामने आने के बाद फिर से यह आंकड़ा बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें- HPTU के 3 नहीं 2 घंटे में देने होंगे एग्जाम, प्रोमोट होने वाले स्टूडेंट्स को भी देनी पड़ेंगे पेपर

ये भी पढ़ें- लद्दाख में शहीद हुए अंकुश ठाकुर के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.