ETV Bharat / city

पशुपालन विभाग हमीरपुर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती पर उठे सवाल, 50 फीसदी आवेदन रद्द - पशुपालन विभाग निदेशालय शिमला

पशुपालन विभाग हमीरपुर (Animal Husbandry Department Hamirpur) में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती पर सवाल उठने लगे हैं. भर्ती प्रक्रिया पर अभ्यर्थियों ने सवाल उठाए हैं, जबकि विभाग के अधिकारियों का दावा है कि नियमों के अनुसार भर्ती की जा रही है.

Animal Husbandry Department Hamirpur
पशुपालन विभाग हमीरपुर में कर्मचारियों की भर्ती पर सवाल.
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 4:00 PM IST

हमीरपुर: पशुपालन विभाग हमीरपुर (Animal Husbandry Department Hamirpur) के तहत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 12 पदों को भरने के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया पर अभ्यर्थियों ने सवाल खड़े किए हैं. विभाग में 50 फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द किए गए हैं. ऐसे में अब इस चयन प्रक्रिया पर सवालिया निशान लग गया है.

वहींं, पशुपालन विभाग हमीरपुर के अधिकारियों का तर्क है कि भर्ती के विज्ञापित नियमों और प्रावधानों के अनुसार ही प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है, जबकि अभ्यर्थियों का तर्क है कि उनके आवेदन फोटो न होने की वजह से रिजेक्ट किए गए हैं जबकि आवेदन फॉर्म पर फोटो बाद में भी स्वीकृत किए जा सकते थे.

वीडियो.
पशुपालन विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक (Deputy Director of Animal Husbandry Department Hamirpur) डॉ. मनोज ने बताया कि हमीरपुर जिले में 12 पदों के भरने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है. उन्होंने बताया कि सामान्य अनारक्षित वर्ग से 3, 2 पद ओबीसी वर्ग से एवं 1 पद दिव्यांग कोटे से, 2 पद इकोनॉमिक वीकर सेक्शन, 2 पद पूर्व सैनिकों के लिए, 1 पद स्पोर्ट्स कोटे से भरा जाना था. वहीं, 1 पद ओबीसी वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन के कोटे से भरा जाना है.

डॉ. मनोज ने कहा कि इन पदों के लिए विभाग के पास लगभग 2,100 आवेदन आए थे. उन्होंने कहा 1,079 आवेदन को स्वीकृत कर लिया गया था, जबकि 1021 आवेदन कमियों की वजह से रद्द कर दिए गए थे. उन्होंने बताया कि अधिकतर आवेदन फॉर्म में फोटो न होने की वजह से रद्द किए गए थे.

बता दें कि प्रदेश भर में पशुपालन विभाग में चतुर्थ श्रेणी के 200 से अधिक पदों को भरा जा रहा है. हमीरपुर जिले में इस भर्ती प्रक्रिया पर अभ्यर्थियों ने सवाल उठाए हैं, जबकि विभाग के अधिकारियों का दावा है कि नियमों के अनुसार भर्ती की जा रही है. विभाग का कहना है कि भर्ती के विज्ञापन में इसकी स्पष्ट जानकारी अभ्यर्थियों को दी गई थी. जिले में कुल 23 अभ्यर्थियों को इस भर्ती प्रक्रिया के लिए कॉल लेटर जारी किए गए थे, जिन्होंने इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लिया है. वहींं अब चयनित अभ्यर्थियों की सूची पशुपालन विभाग निदेशालय शिमला (Directorate of Animal Husbandry Department Shimla) को जल्द ही प्रेषित की जाएगी.

ये भी पढ़ें: पूरे देश में हिमाचल में ब्लड ट्रांसफ्यूजन सबसे सुरक्षित, अभी तक HIV का एक भी केस नहीं

ये भी पढ़ें: राजधानी शिमला में सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर है प्रतिबंध, लेकिन हाल कुछ ऐसा है

हमीरपुर: पशुपालन विभाग हमीरपुर (Animal Husbandry Department Hamirpur) के तहत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 12 पदों को भरने के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया पर अभ्यर्थियों ने सवाल खड़े किए हैं. विभाग में 50 फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द किए गए हैं. ऐसे में अब इस चयन प्रक्रिया पर सवालिया निशान लग गया है.

वहींं, पशुपालन विभाग हमीरपुर के अधिकारियों का तर्क है कि भर्ती के विज्ञापित नियमों और प्रावधानों के अनुसार ही प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है, जबकि अभ्यर्थियों का तर्क है कि उनके आवेदन फोटो न होने की वजह से रिजेक्ट किए गए हैं जबकि आवेदन फॉर्म पर फोटो बाद में भी स्वीकृत किए जा सकते थे.

वीडियो.
पशुपालन विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक (Deputy Director of Animal Husbandry Department Hamirpur) डॉ. मनोज ने बताया कि हमीरपुर जिले में 12 पदों के भरने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है. उन्होंने बताया कि सामान्य अनारक्षित वर्ग से 3, 2 पद ओबीसी वर्ग से एवं 1 पद दिव्यांग कोटे से, 2 पद इकोनॉमिक वीकर सेक्शन, 2 पद पूर्व सैनिकों के लिए, 1 पद स्पोर्ट्स कोटे से भरा जाना था. वहीं, 1 पद ओबीसी वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन के कोटे से भरा जाना है.

डॉ. मनोज ने कहा कि इन पदों के लिए विभाग के पास लगभग 2,100 आवेदन आए थे. उन्होंने कहा 1,079 आवेदन को स्वीकृत कर लिया गया था, जबकि 1021 आवेदन कमियों की वजह से रद्द कर दिए गए थे. उन्होंने बताया कि अधिकतर आवेदन फॉर्म में फोटो न होने की वजह से रद्द किए गए थे.

बता दें कि प्रदेश भर में पशुपालन विभाग में चतुर्थ श्रेणी के 200 से अधिक पदों को भरा जा रहा है. हमीरपुर जिले में इस भर्ती प्रक्रिया पर अभ्यर्थियों ने सवाल उठाए हैं, जबकि विभाग के अधिकारियों का दावा है कि नियमों के अनुसार भर्ती की जा रही है. विभाग का कहना है कि भर्ती के विज्ञापन में इसकी स्पष्ट जानकारी अभ्यर्थियों को दी गई थी. जिले में कुल 23 अभ्यर्थियों को इस भर्ती प्रक्रिया के लिए कॉल लेटर जारी किए गए थे, जिन्होंने इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लिया है. वहींं अब चयनित अभ्यर्थियों की सूची पशुपालन विभाग निदेशालय शिमला (Directorate of Animal Husbandry Department Shimla) को जल्द ही प्रेषित की जाएगी.

ये भी पढ़ें: पूरे देश में हिमाचल में ब्लड ट्रांसफ्यूजन सबसे सुरक्षित, अभी तक HIV का एक भी केस नहीं

ये भी पढ़ें: राजधानी शिमला में सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर है प्रतिबंध, लेकिन हाल कुछ ऐसा है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.