हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में सोमवार से नियमित कक्षाओं के लिए स्कूल खुल गए है. हमीरपुर जिला में स्कूलों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्कूलों में प्रवेश के समय थर्मल स्क्रीनिंग और सेनिटाइजेशन की जा रही है.
हमीरपुर में खुले स्कूल
हालांकि, स्कूलों के खुलने से पहले कुछ जगह टीचर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिस कारण से बच्चों की उपस्थिति कम देखने को मिली. जिला हमीरपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) में सोमवार को 50% से भी कम बच्चे देखने को मिले. बाल स्कूल में आठवीं कक्षा से लेकर 12वीं तक के 336 विद्यार्थियों में से केवल 115 विद्यार्थी स्कूल पहुंचे जबकि 221 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे.
स्कूल के प्रवेश द्वार पर हैंड सेनिटाइजर की व्यवस्था
बाल स्कूल हमीरपुर की प्रधानाचार्य नीना ठाकुर ने बताया कि कोविड के दृष्टिगत स्कूल में पुख्ता इंतजाम किए गए है. स्कूल के दोनों मुख्य प्रवेश द्वारों पर हैंड सेनिटाइजर और हैंडवाश की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा अध्यापकों के आने के लिए अलग से प्रवेश द्वार रखा गया है. अगर किसी बच्चे को फीवर निकलता है तो उस स्थिति में उसे नोट किया जा रहा है और जरूरत पड़ने पर उसे अस्पताल भेजा जाएगा.
छात्रों की थर्मल स्कैनिंग
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्कूल में तीन जगह हैंडवाश का प्रावधान किया गया है. प्रवेश के दौरान थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा बच्चों के लंच के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है. मिड डे मील वाले बच्चों के लिए 12:25 से 12:45 तक और बाकि कक्षाओं के लिए 12:45 से लेकर 1:05 तक का समय निर्धारित किया गया है. बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए लंच टाइम केवल 20 मिनट तक सिमित किया गया है.
ये भी पढ़ेंः- किन्नौर में 15 फरवरी को खुलेंगे स्कूल, कोविड के प्रोटोकॉल की जांच हुई संपन्न