हमीरपुर: जिला के पुलिस सहायता कक्ष भाटा के तहत झिरार्डी में एक ट्रक ने चार लोगों को रौंद दिया है. हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर घायल है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक व घायल सभी प्रवासी हैं और सुबह के समय वो किसी मकान की सटरिंग खोलने जा रहे थे, तभी ये हादसा हुआ है. हादसा होने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
एसएचओ संजीव गौतम ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि एक घायल व्यक्ति की टांग टूट गई है जबकि एक को हल्की चोटें आईं हैं. साथ ही बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है.