हमीरपुरः जिला मुख्यालय हमीरपुर में बस स्टैंड से लेकर भोटा चौक तक फुटपाथ का निर्माण ना होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मुख्य मार्ग पर फुटपाथ ना होने के कारण यहां पर दुर्घटना का खतरा बना रहता है. स्थानीय लोग लंबे समय से यहां पर फुटपाथ बनाने की मांग कर रहे हैं.
लोगों का कहना है कि इस कार्य की तरफ स्थानीय नगर परिषद और प्रशासन के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. स्थानीय निवासी सुदर्शन ने कहा कि यह समस्या बहुत पुरानी है. प्रशासन और स्थानीय नगर परिषद को इस पर गौर करना चाहिए ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो और उन्हें सहुलियत मिल सके.
'प्रस्ताव पारित कर जिला प्रशासन को सौंपा'
नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 5 के पार्षद राजू चौधरी का कहना है कि नगर परिषद हमीरपुर के हाउस में प्रस्ताव पारित कर जिला प्रशासन को सौंपा गया है, जिसमें फुटपाथ निर्माण की मांग उठाई गई है. लेकिन शहर के अन्य क्षेत्रों में जहां जरूरत कम थी, वहां पर फुटपाथ का निर्माण कर दिया गया है, जबकि यहां पर सबसे अधिक जरूरत होने के बावजूद भी इसे दरकिनार किया गया है.
हाल ही में शहर में कई क्षेत्र में बने फुटपाथ
आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में शहर के कई एरिया में फुटपाथ का निर्माण किया गया है. ऐसे में सबसे व्यस्तम मुख्य मार्ग पर फुटपाथ ना होना प्रशासन के कार्यों पर भी सवाल उठा रहा है. स्थानीय लोगों की मांग है कि यहां पर जल्द से जल्द फुटपाथ का निर्माण किया जाए ताकि भविष्य में किसी भी तरह की कोई घटना ना हो.
ये भी पढ़ें- पहल: शिमला के संजौली कॉलेज की एनएसएस इकाई ने शुरू किया 'पढ़ो और पढ़ाओ' अभियान