हमीरपुर: केंद्रीय राज्य वित्त एवं कॉर्पोरेट अफेयर मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के गृह जिला हमीरपुर में केंद्रीय बजट को लेकर लोगों की मिली-जुली राय है. एक तरफ जहां लोग इसे महंगाई को बढ़ाने वाला बजट करार दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ इस बजट को किसान मजदूर और करदाताओं का हितैषी माना जा रहा है.
इसके साथ ही रेलवे के लिए पेश किए गए पीपीपी मॉडल की भी हिमाचल में सराहना की जा रही है. बता दें कि रेलवे के लिए वित्त मंत्री ने पीपीपी मॉडल का प्रस्ताव रखा है और इसके लिए 50 लाख करोड़ का बजट में प्रस्तावित किया गया है.
ये भी पढ़ें: बजट 2019: मिलिए वित्त मंत्री सीतारमण की टीम से जिसने बनाया है आपका बजट
केंद्रीय बजट में आर्थिक विषमताओं को भी दूर करने के कोशिश की गई है, जिसकी लोगों ने सराहना की है. 5 लाख से अधिक आय वाले करदाताओं को आयकर में छूट दी गई है. साथ ही 5 लाख से अधिक आय वाले लोगों पर अधिक कर लगाया है. इससे कहीं न कहीं आर्थिक विषमता देश में दूर होगी. इसके अलावा जीरो बजट फार्मिंग की हिमाचल में सराहना हो रही है. हमीरपुर में भी लोगों ने जीरो बजट फार्मिंग और मजदूरों को पेंशन तथा किसान के हितों में पेश किया गया बजट करार दिया है.