ETV Bharat / city

रिश्वत मामला: आरोपी रेंज ऑफिसर को कोर्ट में किया जाएगा पेश - हमीरपुर में रिश्वत मामले

वन बीट बड़सर के तहत अग्घार रेंज के रेंज ऑफिसर को 1000 रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है. विजिलेंस के अधिकारी रेंज ऑफिसर की गिरफ्तारी के बाद अब औपचारिकताओं को पूरा करने के कार्य में जुटी है.

Range officer caught taking bribe
रेंज ऑफिसर रिश्वत मामला
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 1:10 PM IST

Updated : Nov 7, 2020, 1:19 PM IST

हमीरपुर: वन बीट बड़सर के तहत अग्घार रेंज के रेंज ऑफिसर को 1000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. शनिवार दोपहर बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा.

विजिलेंस के अधिकारी रेंज ऑफिसर की गिरफ्तारी के बाद अब औपचारिकताओं को पूरा करने के कार्य में जुटी है. यह औपचारिकताएं पूरी होने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि शुक्रवार को विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने रेंज अधिकारी को एक हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा था. विजिलेंस की टीम ने गुपचुप तरीके से कार्रवाई करते हुए रेंज ऑफिसर को पकड़ा है.

वीडियो रिपोर्ट

अचानक हुई कार्रवाई में अधिकारी को संभलने तक का मौका नहीं मिला. जानकारी के अनुसार रेंज ऑफिसर बालन की लकड़ी ले जाने वाले वाहनों से एक हजार रुपये प्रति वाहन वसूल रहा था. एक हजार रुपये वसूलने के बाद वाहनों को यहां से जाने दिया जा रहा था. इन्हीं व्यक्तियों में से एक व्यक्ति ने विजिलेंस में शिकायत की थी.

शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस ने ऑफिसर को रंगे हाथों पकड़ने के लिए प्लान तैयार किया. विजिलेंस की टीम पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंची. जैसे ही व्यक्ति ने रिश्वत का पैसा अधिकारी को सौंपा, इसे गिरफ्तार कर लिया गया.

डीएसपी विजिलेंस लालमन शर्मा ने कहा कि अग्घार फॉरेस्ट रेंज के रेंज ऑफिसर को एक हजार रुपये रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को शनिवार दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. शिकायत के बाद विजिलेंस की टीम ने यह कार्रवाई की है.

पढ़ें: BDO ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस प्रवक्ता, आपदा प्रभावित परिवार को मकान दिलाने की मांग

पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूकंप के झटके, 2.9 की तीव्रता से हिली धरती

हमीरपुर: वन बीट बड़सर के तहत अग्घार रेंज के रेंज ऑफिसर को 1000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. शनिवार दोपहर बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा.

विजिलेंस के अधिकारी रेंज ऑफिसर की गिरफ्तारी के बाद अब औपचारिकताओं को पूरा करने के कार्य में जुटी है. यह औपचारिकताएं पूरी होने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि शुक्रवार को विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने रेंज अधिकारी को एक हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा था. विजिलेंस की टीम ने गुपचुप तरीके से कार्रवाई करते हुए रेंज ऑफिसर को पकड़ा है.

वीडियो रिपोर्ट

अचानक हुई कार्रवाई में अधिकारी को संभलने तक का मौका नहीं मिला. जानकारी के अनुसार रेंज ऑफिसर बालन की लकड़ी ले जाने वाले वाहनों से एक हजार रुपये प्रति वाहन वसूल रहा था. एक हजार रुपये वसूलने के बाद वाहनों को यहां से जाने दिया जा रहा था. इन्हीं व्यक्तियों में से एक व्यक्ति ने विजिलेंस में शिकायत की थी.

शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस ने ऑफिसर को रंगे हाथों पकड़ने के लिए प्लान तैयार किया. विजिलेंस की टीम पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंची. जैसे ही व्यक्ति ने रिश्वत का पैसा अधिकारी को सौंपा, इसे गिरफ्तार कर लिया गया.

डीएसपी विजिलेंस लालमन शर्मा ने कहा कि अग्घार फॉरेस्ट रेंज के रेंज ऑफिसर को एक हजार रुपये रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को शनिवार दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. शिकायत के बाद विजिलेंस की टीम ने यह कार्रवाई की है.

पढ़ें: BDO ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस प्रवक्ता, आपदा प्रभावित परिवार को मकान दिलाने की मांग

पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूकंप के झटके, 2.9 की तीव्रता से हिली धरती

Last Updated : Nov 7, 2020, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.