हमीरपुर: कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने बीजेपी के गढ़ हमीरपुर संसदीय सीट से नामांकन दर्ज करने बाद अनुराग ठाकुर पर जमकर निशाना साधा है. रामलाल ठाकुर ने बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर पर क्रिकेट के नाम गोरखधंधा करने के आरोप लगाए हैं.
![ramlal thakur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/3107633_ramlal.png)
कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2014 में अनुराग ठाकुर ने कानपुर में एक कंपनी रजिस्टर करवाई थी. वह क्रिकेट एसोसिएशन के प्रधान हैं और उस कंपनी के प्रधान भी वही हैं. आज वह कंपनी भी चल रही है और सोसायटी के तहत क्रिकेट भी खेला जा रहा है. सोसायटी के नाम से करोड़ों रुपये की जमीन ले ली और उसे प्राइवेट कंपनी में कन्वर्ट कर दिया है.
उन्होंने अनुराग से सवाल करते हुए कहा कि वह लोगों को बता दें कि यह गोरखधंधा क्या है. सोसाइटी को कंपनी में कन्वर्ट कर दिया और इस तरह से यहां खेल खेला गया. इसका फायदा प्रदेश के युवाओं को नहीं बल्कि बाहर के लोगों को मिला.
वहीं, सतपाल सत्ती के बाजू काटने वाले बयान के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के जो प्रदेश अध्यक्ष हैं वो इतना बौखला गए हैं कि उन्हें यही पता नहीं चल रहा है कि क्या कहना है और क्या नहीं कहना है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आप अच्छे प्रधान हैं जो बाजू काटने की बात कहते हैं. प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही पूरी भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है.