सुजानपुर/ हमीरपुर: गुरुवार को विधायक राजेंद्र राणा ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ निर्माणाधीन मिनी सचिवालय का जायजा लिया. इसी बीच उन्होंने अधिकारियों को मिनी सचिवालय से संबंधित एक-एक बात सुनिश्चित की.
बता दें कि ऐतिहासिक चौगान मैदान के पास बन रहा मिनी सचिवालय का काम अंतिम चरण में हैं. मिनी सचिवालय बनने से एक ही छत के नीचे स्थानीय नागरिकों को सरकारी कार्यों की सुविधा मिलेगी और सुजानपुर के विकास का गवाह बनकर क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी.
विधायक राजेंद्र राणा ने बताया कि मेरा राजनीति में आने का कारण मिनी सचिवालय व एसडीएम कार्यालय की स्थापना करना है. उन्होंने कहा कि जब मैं मिनी सचिवालय के निर्माण कार्य को देखता हूं तो बहुत सूकून मिलता है. इसके अलावा राणा ने ग्राम पंचायत जगंल में हुए बरसात के नुकसान का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
राणा ने कहा कि मेरा मानना है कि हम जिसकी भी साधना करते हैं. उसी के सामान हो जाते हैं. जीवन में कुछ असफलताओं को लेकर चिंता व निराशा स्वाभाविक है, लेकिन ये हताशा में न बदले, इसलिए व्यक्ति को हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर की पहली एयर रायफल व एयर पिस्टल शूटिंग रेंज का जल्द होगा लोकार्पण, जानिए किसे मिलेगा लाभ