ETV Bharat / city

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से जनता परेशान, लोगों ने सरकार पर लगाया ये आरोप

हमीरपुर में वाहन चालकों का कहना है कि सरकार दिनों दिन पैट्रोल डीजल के दाम बढ़ा रही हैं, जिससे आम लोगों को दोगुनी मार पड़ रही है. वाहन चालकों का कहना है कि पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों का कोरोना संकट काल में उन्हें गाड़ी चलाना बहुत मुश्किल हो गया है.

State Governments are increasing the prices of diesel and petrol
डीजल और पेट्रोल की कीमतें बढ़ी
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 8:10 PM IST

हमीरपुरः देश में डीजल और पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव अब तक के इतिहास में सबसे निम्न स्तर पर है. लगभग 20 रुपए प्रति लीटर भारत की खरीद है, बाकी सब सभी जरूरी खर्चे डाल कर लगभग 29 रुपए प्रति लीटर भाव पड़ रहा है, लेकिन जनता को डीजल 71 रुपये में और पेट्रोल 77.67 पैसे बेचा जा रहा है.

यह समय खरीफ की फसलों की बुआई का है, ऐसे में किसानों पर तेल की कीमतों में हुई अप्रत्याशित वृद्धि की दोहरी मार पड़ रही है. दूसरी ओर आमजन के लिए आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भी भारी इजाफा हो गया है.

हमीरपुर में वाहन चालकों का कहना है कि सरकार दिनों दिन पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा रही हैं, जिससे उनकी जेबों पर दोगुनी मार पड़ रही है. वाहन चालकों का कहना कि पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों का कोरोना काल में उन्हें गाड़ी चलाना बहुत मुश्किल हो गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान लाखों लोगों का रोजगार छीन गया है. वहीं, अब सरकार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर सभी देशवासियों को महंगाई से मार दे रही हैं. वाहन चालकों को कहना है कि पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई भी बढे़गी, जिससे गरीब व मध्यम वर्ग के परिवारों की भविष्य में और मुश्किलें बढ़ेंगी.

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के कारण पहले से ही आम आदमी की कमर टूट गई है. ऐसे में सरकारें पेट्रोल डीजल की कीमतों को बढ़ाकर आम आदमी पर बोझ डालने का काम कर रही है. पेट्रोल-डीजल की कीमत यूं तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम है, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार अपनी जेब भरने के लालच में आमजन पर अतिरिक्त भार डाल रही है.

ये भी पढ़ेंः भारत-चीन तनाव: हिमाचल सरकार ने लाहौल-स्पीति में 2 SP रैंक के अधिकारी तैनात किए

हमीरपुरः देश में डीजल और पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव अब तक के इतिहास में सबसे निम्न स्तर पर है. लगभग 20 रुपए प्रति लीटर भारत की खरीद है, बाकी सब सभी जरूरी खर्चे डाल कर लगभग 29 रुपए प्रति लीटर भाव पड़ रहा है, लेकिन जनता को डीजल 71 रुपये में और पेट्रोल 77.67 पैसे बेचा जा रहा है.

यह समय खरीफ की फसलों की बुआई का है, ऐसे में किसानों पर तेल की कीमतों में हुई अप्रत्याशित वृद्धि की दोहरी मार पड़ रही है. दूसरी ओर आमजन के लिए आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भी भारी इजाफा हो गया है.

हमीरपुर में वाहन चालकों का कहना है कि सरकार दिनों दिन पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा रही हैं, जिससे उनकी जेबों पर दोगुनी मार पड़ रही है. वाहन चालकों का कहना कि पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों का कोरोना काल में उन्हें गाड़ी चलाना बहुत मुश्किल हो गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान लाखों लोगों का रोजगार छीन गया है. वहीं, अब सरकार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर सभी देशवासियों को महंगाई से मार दे रही हैं. वाहन चालकों को कहना है कि पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई भी बढे़गी, जिससे गरीब व मध्यम वर्ग के परिवारों की भविष्य में और मुश्किलें बढ़ेंगी.

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के कारण पहले से ही आम आदमी की कमर टूट गई है. ऐसे में सरकारें पेट्रोल डीजल की कीमतों को बढ़ाकर आम आदमी पर बोझ डालने का काम कर रही है. पेट्रोल-डीजल की कीमत यूं तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम है, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार अपनी जेब भरने के लालच में आमजन पर अतिरिक्त भार डाल रही है.

ये भी पढ़ेंः भारत-चीन तनाव: हिमाचल सरकार ने लाहौल-स्पीति में 2 SP रैंक के अधिकारी तैनात किए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.