ETV Bharat / city

BR आंबेडकर की पुण्यतिथि: हमीरपुर में MLA विक्रमादित्य के खिलाफ मुखर हुए दलित नेता - समता सैनिक दल हिमाचल प्रदेश

Mahaparinirvan Diwas today: जिला हमीरपुर के ऐतिहासिक गांधी चौक में (Ambedkar death anniversary Program Hamirpur) शोभायात्रा के बाद समता सैनिक दल (Samta Sainik Dal Himachal Pradesh) के राष्ट्रीय महासचिव ओंकार सिंह भाटिया ने सवर्ण आयोग के गठन मुद्दे पर विधायक विक्रमादित्य सिंह को खूब घेरा. यहां तक कि उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि विधायक विक्रमादित्य अपने शब्दों को वापस लें अन्यथा उनके खिलाफ पूरे प्रदेश में 1 सूत्रीय कार्यक्रम चलाया जाएगा तथा विधायक विक्रमादित्य के खिलाफ मूवमेंट खड़ी की जाएगी.

Program organized on the death anniversary of Bhimrao Ambedkar in Hamirpur
फोटो.
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 4:15 PM IST

हमीरपुर: Mahaparinirvan Diwas today: बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के महानिर्वाण दिवस (BR Ambedkar Death Anniversary 2021) पर हमीरपुर में आयोजित कार्यक्रम में आरक्षण की शव यात्रा और सवर्ण आयोग के गठन का मुद्दा खूब चर्चा में रहा. ऐतिहासिक गांधी चौक में (Ambedkar death anniversary Program Hamirpur) शोभायात्रा के बाद समता सैनिक दल (Samta Sainik Dal Himachal Pradesh) के राष्ट्रीय महासचिव ओंकार सिंह भाटिया ने सवर्ण आयोग के गठन मुद्दे पर विधायक विक्रमादित्य सिंह को खूब घेरा.

यहां तक कि उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि विधायक विक्रमादित्य अपने शब्दों को वापस लें अन्यथा उनके खिलाफ पूरे प्रदेश में 1 सूत्रीय कार्यक्रम चलाया जाएगा तथा विधायक विक्रमादित्य के खिलाफ मूवमेंट खड़ी की जाएगी. यहां तक की आरक्षण की शव यात्रा और सवर्ण आयोग के गठन (constitution of upper caste commission) को षड्यंत्र करार देते हुए भाटिया ने विधायक का विक्रमादित्य को इसका प्रमुख करार दिया. उन्होंने कहा कि विधायक विक्रमादित्य ने क्या कभी इससे पहले निजी संकल्प में मानवता आयोग के गठन का भी जिक्र किया.

वीडियो.

आरक्षण की शव यात्रा और सवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर निकाली जा रही पदयात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि हर जिला में एसपी और डीसी किस आधार पर इस पदयात्रा को अनुमति दे रहे हैं. भाटिया बोले कि सभी जिला के डीसी और एसपी भी मर्यादित आचरण करें. उन्होंने कहा कि हिमाचल में 14 अप्रैल तक सद्भावना यात्रा निकाली जाएगी और घर-घर गांव-गांव जाकर लोगों को विषय पर शिक्षित किया जाएगा. सवर्ण आयोग के गठन पर गजब दलील देते हुए समता सैनिक दल के राष्ट्रीय महासचिव ओंकार सिंह भाटिया ने कहां की संविधान में सवर्ण शब्द कहीं नहीं है. स्वर्ण कोई इंसान नहीं है. स्वर्ण धातु है और गोल्डन कमीशन बनाने का औचित्य नहीं बनता है. ऐसे में चांदी, तांबा और पीतल का कमीशन बनाने का कोई औचित्य नहीं है.

गौरतलब है कि सोमवार को सद्भावना यात्रा भोटा चौक से लेकर गांधी चौक तक निकाली गई. समता सैनिक दल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव नागवान ने इसका नेतृत्व किया. गांधी चौक पर यात्रा का का समापन हुआ. इसके बाद दलित नेता यहां पर मीडिया कर्मियों से रूबरू हुई तथा भाषण के दौरान भी गांधी चौक से आरक्षण की शव यात्रा और सवर्ण आयोग पदयात्रा के विरोध में आवाज बुलंद की.

ये भी पढ़ें- शिमला में बर्फबारी: दोपहर बाद अचानक खराब हुआ मौसम, बर्फ के फाहे गिरते देख झूमे पर्यटक

हमीरपुर: Mahaparinirvan Diwas today: बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के महानिर्वाण दिवस (BR Ambedkar Death Anniversary 2021) पर हमीरपुर में आयोजित कार्यक्रम में आरक्षण की शव यात्रा और सवर्ण आयोग के गठन का मुद्दा खूब चर्चा में रहा. ऐतिहासिक गांधी चौक में (Ambedkar death anniversary Program Hamirpur) शोभायात्रा के बाद समता सैनिक दल (Samta Sainik Dal Himachal Pradesh) के राष्ट्रीय महासचिव ओंकार सिंह भाटिया ने सवर्ण आयोग के गठन मुद्दे पर विधायक विक्रमादित्य सिंह को खूब घेरा.

यहां तक कि उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि विधायक विक्रमादित्य अपने शब्दों को वापस लें अन्यथा उनके खिलाफ पूरे प्रदेश में 1 सूत्रीय कार्यक्रम चलाया जाएगा तथा विधायक विक्रमादित्य के खिलाफ मूवमेंट खड़ी की जाएगी. यहां तक की आरक्षण की शव यात्रा और सवर्ण आयोग के गठन (constitution of upper caste commission) को षड्यंत्र करार देते हुए भाटिया ने विधायक का विक्रमादित्य को इसका प्रमुख करार दिया. उन्होंने कहा कि विधायक विक्रमादित्य ने क्या कभी इससे पहले निजी संकल्प में मानवता आयोग के गठन का भी जिक्र किया.

वीडियो.

आरक्षण की शव यात्रा और सवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर निकाली जा रही पदयात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि हर जिला में एसपी और डीसी किस आधार पर इस पदयात्रा को अनुमति दे रहे हैं. भाटिया बोले कि सभी जिला के डीसी और एसपी भी मर्यादित आचरण करें. उन्होंने कहा कि हिमाचल में 14 अप्रैल तक सद्भावना यात्रा निकाली जाएगी और घर-घर गांव-गांव जाकर लोगों को विषय पर शिक्षित किया जाएगा. सवर्ण आयोग के गठन पर गजब दलील देते हुए समता सैनिक दल के राष्ट्रीय महासचिव ओंकार सिंह भाटिया ने कहां की संविधान में सवर्ण शब्द कहीं नहीं है. स्वर्ण कोई इंसान नहीं है. स्वर्ण धातु है और गोल्डन कमीशन बनाने का औचित्य नहीं बनता है. ऐसे में चांदी, तांबा और पीतल का कमीशन बनाने का कोई औचित्य नहीं है.

गौरतलब है कि सोमवार को सद्भावना यात्रा भोटा चौक से लेकर गांधी चौक तक निकाली गई. समता सैनिक दल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव नागवान ने इसका नेतृत्व किया. गांधी चौक पर यात्रा का का समापन हुआ. इसके बाद दलित नेता यहां पर मीडिया कर्मियों से रूबरू हुई तथा भाषण के दौरान भी गांधी चौक से आरक्षण की शव यात्रा और सवर्ण आयोग पदयात्रा के विरोध में आवाज बुलंद की.

ये भी पढ़ें- शिमला में बर्फबारी: दोपहर बाद अचानक खराब हुआ मौसम, बर्फ के फाहे गिरते देख झूमे पर्यटक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.