ETV Bharat / city

हमीरपुर: साथी शिक्षक की मौत का घटनास्थल देखने गए प्रधानाचार्य की सड़क हादसे में मौत - himachal pradesh news

हमीरपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा (road accident in Hamirpur) सामने आया है. दरअसल यहां प्रधानाचार्य रिखी राम, अपने शिक्षक साथी की मौत के बाद उनके परिजनों से मिलने हमीरपुर आए थे. इसके बाद वह उसी घटनास्थल पर गए जहां उनके शिक्षक साथी की सड़क हादसे में मौत हुई थी. लेकिन घटनास्थल से थोड़ा ही पीछे रिखी राम का गाड़ी ही खाई में जा गिरी और उनकी मौत हो गई. पढ़ें पूरा मामला...

Principal Rikhi Ram dies in road accident
हमीरपुर में सड़क हादसा
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 9:52 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 10:40 AM IST

हमीरपुर: हमीरपुर जिले में एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है. हादसे की जानकारी ही एक दिन के बाद लगी है. मामले में बुधवार को दोपहर के समीप डेड बाॅडी को बरामद किया गया है. यह सड़क हादसा कसीरी महादेव-टौणीदेवी वाया छुतरूडू सड़क पर (road accident in Hamirpur) पेश आया है. हादसे में मौके पर प्रधानाचार्य की मौत हो गई. मृतक की पहचान रिखी राम निवासी नाड़सी के रूप में हुई है. वह वर्तमान में शिमला जिले के चिढ़गांव क्षेत्र के सरकारी स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात थे.

बताया जा रहा है कि रिखी राम कुछ दिन पहले कार हादसे में मारे गए मन्याणा गांव के शिक्षक के घर गए थे. मन्याणा गांव के एक शिक्षक की इस सड़क पर तीस सिंतबर को मौत हो गई. यहां पर एक कार खाई से गिरी थी और इस हादसे में शिक्षक की मौत हुई थी, जबकि दूसरा घायल हो गया था. प्रधानाचार्य रिखी राम दोनों शिक्षकों के साथ पहले स्कूल में काम कर चुके थे. मंगलवार को रिखी राम मृतक शिक्षक के घर मन्याणा गांव में गए और यहां पर उनके परिवारजनों से मुलाकात की. परिवारजनों से मिलने के बाद रिखी अपनी कार में सवार होेकर हादसे का स्पाॅट देखने के लिए रवाना हो गए.

इस दौरान हादसे के स्पाॅट से 500 मीटर की दूरी पर खुद ही दुर्घटना का शिकार हो गए. मंगलवार को डेढ़ बजे के करीब यह हादसा हुआ. रिखी राम अकेले ही कार में सवार थे ऐसे में किसी को इस दुर्घटना के बारे में पता नहीं चला. देर रात तक उनके परिजनों ने तलाश की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. बुधवार को छानबीन करने के बाद पुलिस की मदद से महादेव-टौणीदेवी वाया छुतरूडू सड़क पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.

इस दौरान गहरी और संकरी खाई से गाड़ी और मृतक रिखी राम का शव बरामद (Principal Rikhi Ram dies) किया गया. बुधवार दोपहर बाद घटनास्थल से डेड बाॅडी बरामद कर ली गई है. मामले में अब आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: सिरमौर में पिकअप खाई में गिरी, 3 की मौत

हमीरपुर: हमीरपुर जिले में एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है. हादसे की जानकारी ही एक दिन के बाद लगी है. मामले में बुधवार को दोपहर के समीप डेड बाॅडी को बरामद किया गया है. यह सड़क हादसा कसीरी महादेव-टौणीदेवी वाया छुतरूडू सड़क पर (road accident in Hamirpur) पेश आया है. हादसे में मौके पर प्रधानाचार्य की मौत हो गई. मृतक की पहचान रिखी राम निवासी नाड़सी के रूप में हुई है. वह वर्तमान में शिमला जिले के चिढ़गांव क्षेत्र के सरकारी स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात थे.

बताया जा रहा है कि रिखी राम कुछ दिन पहले कार हादसे में मारे गए मन्याणा गांव के शिक्षक के घर गए थे. मन्याणा गांव के एक शिक्षक की इस सड़क पर तीस सिंतबर को मौत हो गई. यहां पर एक कार खाई से गिरी थी और इस हादसे में शिक्षक की मौत हुई थी, जबकि दूसरा घायल हो गया था. प्रधानाचार्य रिखी राम दोनों शिक्षकों के साथ पहले स्कूल में काम कर चुके थे. मंगलवार को रिखी राम मृतक शिक्षक के घर मन्याणा गांव में गए और यहां पर उनके परिवारजनों से मुलाकात की. परिवारजनों से मिलने के बाद रिखी अपनी कार में सवार होेकर हादसे का स्पाॅट देखने के लिए रवाना हो गए.

इस दौरान हादसे के स्पाॅट से 500 मीटर की दूरी पर खुद ही दुर्घटना का शिकार हो गए. मंगलवार को डेढ़ बजे के करीब यह हादसा हुआ. रिखी राम अकेले ही कार में सवार थे ऐसे में किसी को इस दुर्घटना के बारे में पता नहीं चला. देर रात तक उनके परिजनों ने तलाश की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. बुधवार को छानबीन करने के बाद पुलिस की मदद से महादेव-टौणीदेवी वाया छुतरूडू सड़क पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.

इस दौरान गहरी और संकरी खाई से गाड़ी और मृतक रिखी राम का शव बरामद (Principal Rikhi Ram dies) किया गया. बुधवार दोपहर बाद घटनास्थल से डेड बाॅडी बरामद कर ली गई है. मामले में अब आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: सिरमौर में पिकअप खाई में गिरी, 3 की मौत

Last Updated : Oct 6, 2022, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.