हमीरपुर: बहुत सारे लोगों ने हमें आजादी दिलाने के लिए बहुत संघर्ष किया. हजारों लोग फांसी के फंदे पर झूल गए और हजारों लोगों ने बहुत यातनाएं सही तब जाकर हमें आजादी मिली. आज के दिन हम उन स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि भेंट करते हैं, उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं और यह विश्वास दिलाते हैं जो आजादी उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर, काल कोठियों और जेल में काटकर और अनेकों यातनाएं सहकर हमें दी थी, हम उसे बचा कर रखेंगे. भोरंज विधानसभा क्षेत्र के समीरपुर गांव में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में तिरंगा लहराने के पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने यह बात कही.
सोमवार को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ समीरपुर में मनाए गए स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में (Independence Day program in samirpur) नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं जिन्होंने सबका मन मोह लिया. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के लिए हमेशा सजग रहना पड़ता है और आजादी के लिए हमने क्या-क्या कीमत चुकाई है उसकी भी जानकारी हमें सदैव होनी चाहिए. प्रो. धूमल ने कहा कि आजादी के बाद 75 वर्षो में देश बहुत विकास हुआ है और अभी विकास होना बाकी है. बीते 75 वर्षों अनेकों लड़ाईयां लड़ी गईं. जिनमें कई वीर सैनिकों ने वीरगति प्राप्त की और कई वीर सैनिकों को आंतकवाद का शिकार होना पड़ा.
आज वर्षों बाद यह दिन आया है (Prem Kumar Dhumal on Independence Day) कश्मीर घाटी के हर घर पर तिरंगा फहराया जा रहा है और यह हमारे वीर सैनिकों के कारण हुआ है, जिन्होंने वहां पर आतंकवाद खत्म किया है. जो वहां हर पल पहरा दे रहे हैं. आज कश्मीर घाटी का प्रसिद्ध लाल चौक भी तिरंगामय हो चुका है. देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने और देश की रक्षा करने के लिए हम देश की सेना और भूतपूर्व सैनिकों को नमन करते हैं. प्रो. धूमल ने कहा कि आज हमारी आजादी के 75 वर्ष पूरे हो गए हैं, इसलिए इसे अमृत महोत्सव कहकर मनाया जा रहा है. पूरा वर्ष देश भर में उत्सव होते रहे. हर घर तिरंगा अभियान पूरे देश में जोश से चलाया गया है.
आज आजादी के 76वें वर्ष का पहला दिन है जिसको हम अमृत काल भी कह रहे हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में आने वाले अगले 25 वर्षों की तस्वीर, रूपरेखा, विजन सबको बताया है कि कैसे देश, विश्व का सबसे शक्तिशाली देश बनेगा, सबसे विकसित देश बनेगा और सबसे बढ़िया देश बनेगा. प्रत्येक देशवासी को अपने-अपने स्तर पर देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए काम करने की बात कही है, देश की विरासत को संभालने और उस पर गर्व करने की बात कही है, देश को विकसित बनाने के लिए अपने-अपने स्तर पर अपना योगदान देने की बात कही है, स्वच्छता अभियान के लिए अपनी जिम्मेदारी समझने और उसको निभाने की बात कही है.
प्रो. धूमल ने राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर आह्वान किया कि (Prem Kumar Dhumal on Independence Day) आओ हम सब मिलकर जहां-जहां हो सके, अपना अपना योगदान दें, सफाई बनाए रखें, देश की एकता और अखंडता सुनिश्चित करें, देश को विकसित बनाने का जो सपना प्रधानमंत्री ने देखा है उसके लिए अपनी भूमिका निभाएं, देश का नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं और देश को आगे बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि भौगोलिक परिस्थिति के अनुसार हमारा प्रदेश, देश में सबसे ऊपर आता है. हम यही कामना करते हैं कि पूरे देश में हमारा प्रदेश सबसे आगे रहे और पूरे विश्व में हमारा देश सबसे आगे रहे.
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर सीएम जयराम ने की ये घोषणाएं, नए वेतनमान का मिलेगा एरियर, बनेगी प्री प्राइमरी शिक्षा नीति