ETV Bharat / city

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की पत्नी के निधन पर प्रेम कुमार धूमल ने जताया दुख - सुजानपुर न्यूज

पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा के निधन पर कई नेताओं ने संवेदना व्यक्त की है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भी गहरा शोक जताया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि संतोष शैलजा हर सुख-दुख की घड़ी में शांता कुमार के साथ खड़ी रही. इस दौरान उन्होंने ईश्वर से पुण्य आत्मा को शांति और परिवार को दुख सहने की हिम्मत प्रदान करने की बात कहीं है.

former CM Prem Kumar Dhumal mourns Santosh  Shailja death
पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 2:28 PM IST

सुजानपुर: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा का कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया है. शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा कोरोना संक्रमित होने के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती थीं.

शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा के निधन पर कई नेताओं ने संवेदना व्यक्त की है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भी गहरा शोक जताया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि संतोष शैलजा हर सुख-दुख की घड़ी में शांता कुमार के साथ खड़ी रही.

उन्होंने हर समय चाहे उनका राजनीतिक, साहित्यक, सामाजिक और पारिवारिक जीवन में पूरा साथ दिया है. धूमल ने कहा कि संतोष शैलजा ने हमेशा एक आदर्श पत्नी की तरह अपना फर्ज निभाया है. कोरोना के कारण उनका निधन बहुत दुखद है.

वीडियो.

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने जताया शोक

इस दौरान उन्होंने ईश्वर से पुण्य आत्मा को शांति और परिवार को दुख सहने की हिम्मत प्रदान करने की बात कहीं है. बता दें कि कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार परिवार सहित कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उनका उपचार टांडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. वहीं, इलाज के दौरान शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा का मंगलवार को निधन हुआ.

इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत, प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सुरेश कश्यप, जयराम सरकार के मंत्री और कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने शोक जताया है.

सुजानपुर: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा का कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया है. शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा कोरोना संक्रमित होने के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती थीं.

शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा के निधन पर कई नेताओं ने संवेदना व्यक्त की है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भी गहरा शोक जताया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि संतोष शैलजा हर सुख-दुख की घड़ी में शांता कुमार के साथ खड़ी रही.

उन्होंने हर समय चाहे उनका राजनीतिक, साहित्यक, सामाजिक और पारिवारिक जीवन में पूरा साथ दिया है. धूमल ने कहा कि संतोष शैलजा ने हमेशा एक आदर्श पत्नी की तरह अपना फर्ज निभाया है. कोरोना के कारण उनका निधन बहुत दुखद है.

वीडियो.

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने जताया शोक

इस दौरान उन्होंने ईश्वर से पुण्य आत्मा को शांति और परिवार को दुख सहने की हिम्मत प्रदान करने की बात कहीं है. बता दें कि कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार परिवार सहित कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उनका उपचार टांडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. वहीं, इलाज के दौरान शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा का मंगलवार को निधन हुआ.

इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत, प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सुरेश कश्यप, जयराम सरकार के मंत्री और कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने शोक जताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.