ETV Bharat / city

नगर परिषद हमीरपुर के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की हालत जर्जर, अनहोनी होने का बढ़ा खतरा

नगर परिषद हमीरपुर के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (Shopping Complex of Municipal Council Hamirpur) में दुकान चलाने वाले दुकानदारों का कहना है कि साल 2019 में भवन की जर्जर हालत (Poor condition of shopping complex) को लेकर नगर परिषद हमीरपुर को चिट्ठी भी लिखी थी लेकिन उसका कोई जवाब नहीं मिला. यहां तक कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (CM Helpline) पर भी इस समस्या की शिकायत की गई है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है. शिकायत के बावजूद कोई भी अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहा है.

Poor condition of shopping complex hamirpur
नगर परिषद हमीरपुर
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 4:43 PM IST

हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर नौ में भोटा चौक स्थित नगर परिषद के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (Shopping Complex of Municipal Council Hamirpur) की हालत दिन-प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है. जर्जर हो चुके कॉम्प्लेक्स की ऊपरी मंजिल के छज्जे से रेत झड़ रहा है. भवन के छज्जे से प्लास्टर व सरिया गिरने से लोग घायल हो रहे हैं और उनके वाहन तक क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. जिस कारण यहां पर किसी बड़ी दुर्घटना का भी अंदेशा बना हुआ है.

यहां तक की भवन की ऊपरी मंजिल की खिड़कियों के शीशे तक भी टूट गए हैं. शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के दुकानदार वर्ष 2019 से नगर परिषद से भवन की सुध लेने की मांग कर रहे हैं, लेकिन नगर परिषद भवन की कोई सुध नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (CM Helpline) पर भी इसकी शिकायत की गई है लेकिन अधिकारी स्थानीय दुकानदारों और लोगों की कोई सुध नहीं ले रहे हैं.

वीडियो.
बता दें कि इस कॉम्पलेक्स की ऊपरी मंजिल पर बिजली बोर्ड डिजाइन ऑफिस (Electricity Board Design Office) चल रहा है और नीचे दुकानों में दुकानदारों का व्यवसाय चल रहा है. सरकारी दफ्तर के चलते यहां पर लोगों का आना जाना भी लगा रहता है. दुकानदारों की मानें तो नगर परिषद ने करीब तीन माह पहले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की मरम्मत (Repair of shopping complex) के लिए शटरिंग का कार्य शुरू किया था, जोकि आज तक नहीं हो पाया है. शटरिंग के लिए आया रेत भी नालियों में गिरकर खराब हो रहा है. मुरम्मत के लिए आया सीमेंट भी एक माह तक यहां पड़ा रहा बाद में उसे भी यहां से ले गए. ऐसे में दुकानों के आगे खड़ी शटरिंग से दुकानदार भी खासे परेशान हैं. वहीं, नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर कहते हैं कि इस विषय पर जानकारी जुटाकर कार्य किया जाएगा. ये भी पढे़ं : चंबा: मार्च तक पूरा करना होगा परेल पुल का निर्माण कार्य, लोनिवि ने दिए कंपनी को ये आदेश

हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर नौ में भोटा चौक स्थित नगर परिषद के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (Shopping Complex of Municipal Council Hamirpur) की हालत दिन-प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है. जर्जर हो चुके कॉम्प्लेक्स की ऊपरी मंजिल के छज्जे से रेत झड़ रहा है. भवन के छज्जे से प्लास्टर व सरिया गिरने से लोग घायल हो रहे हैं और उनके वाहन तक क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. जिस कारण यहां पर किसी बड़ी दुर्घटना का भी अंदेशा बना हुआ है.

यहां तक की भवन की ऊपरी मंजिल की खिड़कियों के शीशे तक भी टूट गए हैं. शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के दुकानदार वर्ष 2019 से नगर परिषद से भवन की सुध लेने की मांग कर रहे हैं, लेकिन नगर परिषद भवन की कोई सुध नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (CM Helpline) पर भी इसकी शिकायत की गई है लेकिन अधिकारी स्थानीय दुकानदारों और लोगों की कोई सुध नहीं ले रहे हैं.

वीडियो.
बता दें कि इस कॉम्पलेक्स की ऊपरी मंजिल पर बिजली बोर्ड डिजाइन ऑफिस (Electricity Board Design Office) चल रहा है और नीचे दुकानों में दुकानदारों का व्यवसाय चल रहा है. सरकारी दफ्तर के चलते यहां पर लोगों का आना जाना भी लगा रहता है. दुकानदारों की मानें तो नगर परिषद ने करीब तीन माह पहले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की मरम्मत (Repair of shopping complex) के लिए शटरिंग का कार्य शुरू किया था, जोकि आज तक नहीं हो पाया है. शटरिंग के लिए आया रेत भी नालियों में गिरकर खराब हो रहा है. मुरम्मत के लिए आया सीमेंट भी एक माह तक यहां पड़ा रहा बाद में उसे भी यहां से ले गए. ऐसे में दुकानों के आगे खड़ी शटरिंग से दुकानदार भी खासे परेशान हैं. वहीं, नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर कहते हैं कि इस विषय पर जानकारी जुटाकर कार्य किया जाएगा. ये भी पढे़ं : चंबा: मार्च तक पूरा करना होगा परेल पुल का निर्माण कार्य, लोनिवि ने दिए कंपनी को ये आदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.