हमीरपुर: भोरंज बीजपी मंडल अध्यक्ष का मास्क न पहनने पर चालान काटने वाले पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार बीजेपी मंडल भोरंज के अध्यक्ष देशराज शर्मा का चलान उनके ओहदे के नाम से काटने पर खफा भाजपा नेताओं ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक हमीरपुर से की थी.
इसके बाद पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने चालान काटने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर करके मामले में जांच बिठा दी है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन का कहना है कि पुलिस की छवि को खराब नहीं होने दिया जाएगा और ट्रैफिक पुलिसकर्मी के खिलाफ जांच बैठा दी गई है.
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से जिला पुलिस हमीरपुर सामाजिक दूरी के नियम के पालन और मास्क न पहनने पर चालान को लेकर सख्ती बरत रही है. वहीं, प्रदेश में सत्तासीन राजनीतिक दल बीजेपी के नेता ही पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे है.
बाकायदा इसके लिए प्रेस नोट जारी किए जा रहे हैं. चालान काटने के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को पुलिस कर्मचारियों की शिकायतें की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना से जंग: विधायकों के वेतन में 30 प्रतिशत की होगी कटौती, विधानसभा में बिल पारित