सुजानपुरः कोरोना महामारी के बचाव के लिए पुलिस विभाग ने सुजानपुर बस स्टैंड में दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान किए और हिदायत दी गई कि भविष्य में यदि बिना मास्क बाजार घूमने आये तो डबल चालान किया जाएगा.
बिना मास्क के घूमने पर कटेगा चालान
जानकारी देते हुए सुजानपुर के थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने बताया कि लोगों को मास्क के साथ ही बाजार में घूमना चाहिए, ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सके. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि लोग घरों से निकलते ही मास्क का प्रयोग करें, यदि कोई बिना मास्क के पकड़ा गया तो चालान काटे जाएंगे.
कोरोना नियमों का पालन करने के लिए किया जागरूक
वहीं, उन्होंने दर्जनों लोगों के चालान किए और भविष्य में नसीहत देते हुए बताया कि चालान करना ही पुलिस का उद्देश्य नहीं है. बल्कि, लोगों को कोरोना महामारी के नियमों की पालन करने के लिए ही पुलिस जागरूक कर रही है. ताकि, लोग मास्क लगाकर रखें और उचित दूरी बनाए रखें. उन्होंने दुकानदारों से भी अनुरोध किया है कि बिना मास्क के किसी को भी समान ना दें, ताकि कोरोना महामारी में बचा जा सके.
ये भी पढ़ेंः सराहां में कोविड वैक्सीन लेने के बाद भी संक्रमित हुआ फार्मासिस्ट