हमीरपुर: भोरंज पुलिस स्टेशन में तैनात कॉन्स्टेबल ने खुदकुशी (constable commits suicide in hamirpur) कर ली. बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह थाने में ड्राइवर के रूप में तैनात राजेश ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली है. कॉन्स्टेबल का शव बुधवार सुबह सरकारी क्वार्टर से मिला. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. बताया जा रहा है कि कॉन्स्टेबल ने सल्फास खाकर खुदकुशी (crime news in hamirpur) की है.
सुसाइड नोट भी मिला- एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा के मुताबिक पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें घरेलू विवाद को आत्महत्या की वजह बताया गया है. हालांकि सुसाइड नोट में किसी पर भी कार्रवाई ना करने की बात कही गई है. पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया है.
शव के पास बिखरा था सल्फास- बताया जा रहा है कि राजेश सरकारी क्वार्टर में अकेले रहता था (bhoranj Constable commits suicide) और बुधवार सुबह ही राजेश की अपने भाई से फोन पर बात हुई थी. सुबह करीब 9 बजे साथी पुलिसकर्मियों को राजेश का शव क्वार्टर से मिला. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. शव के पास सल्फास बिखरा हुआ था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि कॉन्स्टेबल राजेश ने सल्फास खाकर आत्महत्या की है.
घरेलू विवाद खुदकुशी की वजह- पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में लिखा है कि राजेश और उसकी पत्नी के संबंध अच्छे नहीं थे, दोनों के बीच अनबन थी. सुसाइड नोट में लिखा है कि वो अपनी मर्जी से खुदकुशी कर रहा है और उसकी मौत के बाद किसी पर कोई कार्रवाई ना की जाए. पुलिस ने आगामी जांच के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर: पति के साथ झगड़े के बाद महिला ने खाया जहर, टांडा में मौत