हमीरपुर: जिले में हमीरपुर बाईपास मार्ग पर लाहलड़ी क्षेत्र (Hit and run case in Hamirpur) में वरिष्ठ नागरिक को कार से रौंदने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी कांगड़ा जिले का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि बाईपास मार्ग पर घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने बचने के लिए गाड़ी को हमीरपुर शहर से होकर निकाला.
हालांकि आरोपी को पता नहीं था कि जगह-जगह तीसरी आंख का पहरा लगा हुआ है. बाईपास मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज और शहर में लगे सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी (Police arrested accused in hit and run case) तक पहुंची. अब इसे माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा. कार की टक्कर से जहां बुजुर्ग की मौत हो गई थी, वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ था.
बता दें कि बीते सोमवार को सुबह सैर करते वक्त करीब साढ़े पांच बजे एक कार ने लाहलड़ी क्षेत्र के व्यक्ति के अलावा एक अन्य व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद कार चालक मौके से कार सहित फरार हो गया. हादसे में घायल ने व्यक्ति ने बयान दर्ज करवाया कि वह मृतक के साथ प्रतिदिन की तरह सोमवार को सैर के लिए बाईपास मार्ग पर निकले थे. उसी समय अचानक एक गाड़ी तेज रफ्तार से आई और उसे तथा साथ सैर कर रहे व्यक्ति केसर सिंह को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. अंधेरा होने के कारण वह गाड़ी की पहचान नहीं कर पाया.
मामले को सुलझाने के लिए पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उप पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. टीम को तुरंत फरार गाड़ी को ढूंढने के लिए रवाना किया गया. टीम ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जुटाए गए साक्ष्यों के आधाार पर मंगलवार के दिन अरोपी को जिला कांगड़ा से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है. वहीं, इस बारे में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा (SP Hamirpur on road accident) का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गाड़ी को भी कब्जे में लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में Morning Walk कर रहे बुजुर्ग को कार ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत, चालक फरार