ETV Bharat / city

बड़सर में ट्रैक्टर से गिरा व्यक्ति, हुई मौत - hamirpur accident news

बड़सर में ट्रैक्टर में सवार एक व्यक्ति की गिरने से अचानक मौत हो गई. एसएचओ बड़सर मस्त राम नाइक ने बताया कि इस मामले को दर्ज कर लिया गाय है. पुलिस मामले की जांच की जांच रही है.

Person died due to fell from tractor
Person died due to fell from tractor
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 8:31 PM IST

बड़सर/हमीरपुरः कोरोना संकट के बीच अनलॉक शुरू होते ही प्रदेश में कोरोना सड़क हादसे भी बढ़ते जा रहे हैं. उपमंडल बड़सर में ट्रैक्टर में सवार एक व्यक्ति की गिरने से अचानक मौत हो गई. हादसा रविवार शाम बड़सर के व्यस्त रहने वाले मैहरे चौक पर घटित हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार उद्धम सिंह निवासी तेलकड कांगड़ तहसील बड़सर ट्रैक्टर पर सवार होकर जा रहा था. जब ट्रैक्टर मैहरे चौक पर पहुंचा तो अचानक ब्रेक लगने से उद्धम सिंह नीचे गिर गया. अचानक पेट के बल नीचे गिरने से उसके द्वारा ले जाई जा रही शराब की बोतल टूट कर उसके पेट में जा घुसी और ट्राली ने उसकी टांग को कुचल दिया.

हादसे के बाद आनन फानन में घायल व्यक्ति को तुरंत सिविल अस्पताल बड़सर ले जाया गया, लेकिन गम्भीर हालात होने के चलते उसे नहीं बचाया जा सका. एसएचओ बड़सर मस्त राम नाइक के अनुसार ट्रैक्टर से गिरने से व्यक्ति की मौत हुई है. ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि मृ्त व्यक्ति के परिवार को सुचित किया गया है. मृतक का पोस्टमार्टम करके शव घर वालों को सौंप दिया जाएगा.

बड़सर/हमीरपुरः कोरोना संकट के बीच अनलॉक शुरू होते ही प्रदेश में कोरोना सड़क हादसे भी बढ़ते जा रहे हैं. उपमंडल बड़सर में ट्रैक्टर में सवार एक व्यक्ति की गिरने से अचानक मौत हो गई. हादसा रविवार शाम बड़सर के व्यस्त रहने वाले मैहरे चौक पर घटित हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार उद्धम सिंह निवासी तेलकड कांगड़ तहसील बड़सर ट्रैक्टर पर सवार होकर जा रहा था. जब ट्रैक्टर मैहरे चौक पर पहुंचा तो अचानक ब्रेक लगने से उद्धम सिंह नीचे गिर गया. अचानक पेट के बल नीचे गिरने से उसके द्वारा ले जाई जा रही शराब की बोतल टूट कर उसके पेट में जा घुसी और ट्राली ने उसकी टांग को कुचल दिया.

हादसे के बाद आनन फानन में घायल व्यक्ति को तुरंत सिविल अस्पताल बड़सर ले जाया गया, लेकिन गम्भीर हालात होने के चलते उसे नहीं बचाया जा सका. एसएचओ बड़सर मस्त राम नाइक के अनुसार ट्रैक्टर से गिरने से व्यक्ति की मौत हुई है. ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि मृ्त व्यक्ति के परिवार को सुचित किया गया है. मृतक का पोस्टमार्टम करके शव घर वालों को सौंप दिया जाएगा.

भ्रष्टाचार के दावे पर खरी उतरी है भाजपा सरकार: सुरेश कश्यप

हिमाचल प्रदेश में 55 हजार किसानों ने अपनाई प्राकृतिक खेती: परमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.