हमीरपुर: लगभग 1 साल से अधिक समय से स्ट्रीट लाइटों की समस्या से जूझ रहे हमीरपुर शहर के लोगों को राहत मिलती नहीं दिख रही है. नगर परिषद की स्ट्रीट लाइट (city council street light) का संचालन देखने वाली कंपनी को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन कंपनी ने अभी तक इसका जवाब नहीं दिया है. ऐसे में अब नगर परिषद एक के बाद एक नोटिस जारी कर महज कागजी पत्राचार तक ही सीमित हो गई है.
परिषद की कार्रवाई नोटिस तक ही सीमित है तो वहीं दूसरी ओर स्ट्रीट लाइटों की हालत दिन प्रतिदिन शहर में बदतर हो रही है. हालात ऐसे हैं कि कई जगहों पर स्ट्रीट लाइटें लगी नहीं है और कई जगहों पर स्पेयर पार्ट की कमी से स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है.
नगर परिषद हमीरपुर (city council hamirpur) के कार्यकारी अधिकारी किशोरीलाल ठाकुर ने कहा कि कंपनी को नोटिस दिया गया था लेकिन अभी तक नोटिस का जवाब नहीं आया है. उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन कंपनी की तरफ से कोई भी उचित जवाब नहीं मिल रहा है. जिस वजह से परेशानी पेश आ रही है.
बता दें कि बरसात के दिनों में नगर परिषद हमीरपुर के लगभग हर वार्ड में स्ट्रीट लाइटों के खराब होने की समस्या सामने आ रही है. जबकि इस समस्या के समाधान के लिए कंपनी की ओर से अभी तक कोई भी कदम नहीं उठाए गए हैं. हालांकि नगर परिषद हमीरपुर के पिछले हाउस में इस कंपनी के टेंडर को रद्द करने की मांग उठाई गई थी. इसके लिए बाकायदा प्रस्ताव पारित कर शहरी विकास विभाग निदेशालय को पत्र भेजा गया था लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.
वहीं, इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद हमीरपुर के कई स्ट्रीट में स्ट्रीट लाइट की समस्या (street light problem) पेश आ रही है. कई जगहों पर लंबे समय से स्ट्रीट लाइट नहीं लग पाई है जिस वजह से लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं.
ये भी पढ़ें: VIRAL AUDIO: सीएम जयराम को 15 अगस्त को तिरंगा न फहराने की धमकी
ये भी पढ़ें: बारिश का कहर! लाहौल घाटी में 221 लोग फंसे, पर्यटकों की गुहार: PLEASE हमें बचा लो