ETV Bharat / city

सीएम जयराम पर कांग्रेस का हमला, राठौर बोले- उपचुनाव में मिली हार के बाद सरकार को आई अक्ल

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (kuldeep rathore hamirpur tour) हमीरपुर के दौरे पर हैं. इस दौरान कुलदीप सिंह राठौर (pcc chief kuldeep singh rathore) ने सीएम जयराम पर हमला (kuldeep rathore attacks jairam government) करते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से जो भी घोषणाएं की गई हैं, वह कर्मचारियों को खुश करने के लिए की गई है. पिछले 4 साल में सरकार कुछ नहीं कर पाई है. कर्जे में हिमाचल सरकार चल रही है.

pcc chief  kuldeep rathore attacks jairam government
हमीरपुर दौरे पर कुलदीप राठौर
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 12:10 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 5:28 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (kuldeep rathore hamirpur tour) ने हमीरपुर दौरे के दौरान प्रदेश सरकार (kuldeep rathore attacks jairam government) पर जमकर हमला बोला. पत्रकारों से बातचीत में पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर (pcc chief kuldeep singh rathore) ने कहा कि उपचुनावी में मिली करारी हार के बाद प्रदेश सरकार को अक्ल आई है, लेकिन चुनावी वर्ष में सीएम जयराम ठाकुर (himachal cm jaiarm thakur) अब क्या कर पाएंगे.

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (pcc chief kuldeep singh rathore) ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जो भी घोषणाएं की गई हैं, वह कर्मचारियों को खुश करने के लिए की गई है. पिछले 4 साल में सरकार कुछ नहीं कर पाई है. राज्य सरकार कर्जे में चल रही है. ऐसे में इन घोषणाओं को मुख्यमंत्री कैसे पूरा करेंगे, पहले वह बताएं. सरकार से नाराज चल रहे वर्ग को खुश करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन जमीनी स्तर पर इन घोषणाओं को सरकार नहीं उतार पाएगी. चुनावी साल में लोगों को भ्रमित करने के लिए यह घोषणाएं की जा रही है.

वीडियो

धर्मपुर को मंडी संसदीय क्षेत्र (mandi parliamentary constituency) में शामिल करने की खबर पर पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर (pcc chief kuldeep singh rathore) ने कहा कि भाजपा पहले से ही क्षेत्रवाद को बढ़ावा देती आई है. ऊपरी हिमाचल और निचले हिमाचल (upper and lower himachal) को लेकर भाजपा पूर्व में भी राजनीति करती रही है. यह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का चुनावी स्टंट (election stunt) है, इससे ज्यादा वह इस पर कुछ नहीं बोल सकते हैं.

वहीं, मंडी से नव निर्वाचित सांसद प्रतिभा सिंह (congress mp pratibha singh) ने सोमवार को लोकसभा में पद और गोपनीयता की शपथ समारोह के बहाने (oath ceremony of pratibha singh) पार्टी नेताओं के साथ दिल्ली में (mp pratibha singh in delhi) एकजुटता दिखाई. राठौर ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस एकजुट है. पदयात्रा के चलते शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सका. कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी की बात महज दुष्प्रचार है.

ये भी पढ़ें: सांसद प्रतिभा सिंह की शपथ के बहाने कांग्रेस ने दिल्ली में दिखाई एकजुटता, पहुंचे ये नेता

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (kuldeep rathore hamirpur tour) ने हमीरपुर दौरे के दौरान प्रदेश सरकार (kuldeep rathore attacks jairam government) पर जमकर हमला बोला. पत्रकारों से बातचीत में पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर (pcc chief kuldeep singh rathore) ने कहा कि उपचुनावी में मिली करारी हार के बाद प्रदेश सरकार को अक्ल आई है, लेकिन चुनावी वर्ष में सीएम जयराम ठाकुर (himachal cm jaiarm thakur) अब क्या कर पाएंगे.

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (pcc chief kuldeep singh rathore) ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जो भी घोषणाएं की गई हैं, वह कर्मचारियों को खुश करने के लिए की गई है. पिछले 4 साल में सरकार कुछ नहीं कर पाई है. राज्य सरकार कर्जे में चल रही है. ऐसे में इन घोषणाओं को मुख्यमंत्री कैसे पूरा करेंगे, पहले वह बताएं. सरकार से नाराज चल रहे वर्ग को खुश करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन जमीनी स्तर पर इन घोषणाओं को सरकार नहीं उतार पाएगी. चुनावी साल में लोगों को भ्रमित करने के लिए यह घोषणाएं की जा रही है.

वीडियो

धर्मपुर को मंडी संसदीय क्षेत्र (mandi parliamentary constituency) में शामिल करने की खबर पर पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर (pcc chief kuldeep singh rathore) ने कहा कि भाजपा पहले से ही क्षेत्रवाद को बढ़ावा देती आई है. ऊपरी हिमाचल और निचले हिमाचल (upper and lower himachal) को लेकर भाजपा पूर्व में भी राजनीति करती रही है. यह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का चुनावी स्टंट (election stunt) है, इससे ज्यादा वह इस पर कुछ नहीं बोल सकते हैं.

वहीं, मंडी से नव निर्वाचित सांसद प्रतिभा सिंह (congress mp pratibha singh) ने सोमवार को लोकसभा में पद और गोपनीयता की शपथ समारोह के बहाने (oath ceremony of pratibha singh) पार्टी नेताओं के साथ दिल्ली में (mp pratibha singh in delhi) एकजुटता दिखाई. राठौर ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस एकजुट है. पदयात्रा के चलते शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सका. कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी की बात महज दुष्प्रचार है.

ये भी पढ़ें: सांसद प्रतिभा सिंह की शपथ के बहाने कांग्रेस ने दिल्ली में दिखाई एकजुटता, पहुंचे ये नेता

Last Updated : Dec 1, 2021, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.