ETV Bharat / city

भरेड़ी में स्वच्छता को लेकर व्यापारियों में नहीं है रुचि, पंचायत प्रतिनिधि करेंगे SDM से शिकायत

भरेड़ी में कचरे के निपटारे, गंदे पानी की निकासी व शौचालय के रखरखाव के लिए ग्राम पंचायत पपलाह, ग्राम पंचायत गरसाहड़ व व्यापार मंडल भरेड़ी की बैठक शनिवार को सुनिश्चित की गई थी, लेकिन व्यापार मंडल ने बैठक में कोई रूचि नहीं दिखाई.

Panchayat Representatives held meeting
फोटो.
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 8:13 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के अंतर्गत भरेड़ी से कचरा, गंदा पानी व शौचालय के रखरखाव के लिए ग्राम पंचायत पपलाह, ग्राम पंचायत गरसाहड़ व व्यापार मंडल भरेड़ी की बैठक शनिवार को सुनिश्चित की गई थी. इस बैठक में सभी दुकानदारों को भी बुलाया गया था, लेकिन व्यापार मण्डल ने इस बैठक में रुचि नहीं दिखाई, जिसकी शिकायत दोनों पंचायतों के प्रतिनिधियों ने भोरंज एसडीएम से करने का निर्णय लिया है.

ग्राम पंचायत पपलाह व गरसाहड़ के प्रतिनिधियों ने कहा कि व्यापार मंडल भरेड़ी को गंदगी जैसे गंभीर समस्या से निदान के लिए ये बैठक बुलाई गई थी, लेकिन बैठक में व्यापार मण्डल ने पहुंचना तक उचित नहीं समझा.

भरेड़ी की नालियां कचरे से भरी पड़ी

बताते चलें कि भरेड़ी बाजार में लगभग 400 छोटी-बड़ी दुकानें हैं और सैकड़ों लोग रोज भरेड़ी में खरीददारी व अन्य काम से आते हैं, लेकिन भरेड़ी की नालियां कचरे से भरी पड़ी हैं. इस समस्या का निपटान होना अति आवश्यक है. जब ग्राम पंचायत पपलाह व गरसाहड़ के जनप्रतिनिधि स्वयं इस समस्या का समाधान करना चाहते हैं तब भी व्यापार मंडल भरेड़ी के सदस्य स्थानीय पंचायतों की ओर से दो बार बैठक बुलाने पर भी बैठक को नजरअंदाज कर रहे हैं.

स्वच्छता जैसी मुहिम पर कोई लापरवाही सहन नहीं

पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि भविष्य में इस समस्या के समाधान के लिए स्थानीय पंचायतें कड़ा संज्ञान लेंगी. स्वच्छता जैसी मुहिम पर कोई भी लापरवाही सहन नहीं कि जाएगी. जनप्रतिनिधियों ने इस पूर्ण घटनाक्रम की शिकायत एसडीएम से भी करने की बात कही है.

इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान पपलाह अंकुश सैनी ने कहा कि बैठक में स्थानीय कुछ दुकानदार व युवा उपस्थित हुए. जिनसे विचार विमर्श किया गया. भरेड़ी बाजार की स्वच्छता को लेकर शीघ्र कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया गया.

पढ़ें: वाहन चालकों के पास फंसे ट्रैफिक पुलिस के लाखों रुपये, करीब 10 हजार चालान का नहीं हुआ भुगतान

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के अंतर्गत भरेड़ी से कचरा, गंदा पानी व शौचालय के रखरखाव के लिए ग्राम पंचायत पपलाह, ग्राम पंचायत गरसाहड़ व व्यापार मंडल भरेड़ी की बैठक शनिवार को सुनिश्चित की गई थी. इस बैठक में सभी दुकानदारों को भी बुलाया गया था, लेकिन व्यापार मण्डल ने इस बैठक में रुचि नहीं दिखाई, जिसकी शिकायत दोनों पंचायतों के प्रतिनिधियों ने भोरंज एसडीएम से करने का निर्णय लिया है.

ग्राम पंचायत पपलाह व गरसाहड़ के प्रतिनिधियों ने कहा कि व्यापार मंडल भरेड़ी को गंदगी जैसे गंभीर समस्या से निदान के लिए ये बैठक बुलाई गई थी, लेकिन बैठक में व्यापार मण्डल ने पहुंचना तक उचित नहीं समझा.

भरेड़ी की नालियां कचरे से भरी पड़ी

बताते चलें कि भरेड़ी बाजार में लगभग 400 छोटी-बड़ी दुकानें हैं और सैकड़ों लोग रोज भरेड़ी में खरीददारी व अन्य काम से आते हैं, लेकिन भरेड़ी की नालियां कचरे से भरी पड़ी हैं. इस समस्या का निपटान होना अति आवश्यक है. जब ग्राम पंचायत पपलाह व गरसाहड़ के जनप्रतिनिधि स्वयं इस समस्या का समाधान करना चाहते हैं तब भी व्यापार मंडल भरेड़ी के सदस्य स्थानीय पंचायतों की ओर से दो बार बैठक बुलाने पर भी बैठक को नजरअंदाज कर रहे हैं.

स्वच्छता जैसी मुहिम पर कोई लापरवाही सहन नहीं

पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि भविष्य में इस समस्या के समाधान के लिए स्थानीय पंचायतें कड़ा संज्ञान लेंगी. स्वच्छता जैसी मुहिम पर कोई भी लापरवाही सहन नहीं कि जाएगी. जनप्रतिनिधियों ने इस पूर्ण घटनाक्रम की शिकायत एसडीएम से भी करने की बात कही है.

इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान पपलाह अंकुश सैनी ने कहा कि बैठक में स्थानीय कुछ दुकानदार व युवा उपस्थित हुए. जिनसे विचार विमर्श किया गया. भरेड़ी बाजार की स्वच्छता को लेकर शीघ्र कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया गया.

पढ़ें: वाहन चालकों के पास फंसे ट्रैफिक पुलिस के लाखों रुपये, करीब 10 हजार चालान का नहीं हुआ भुगतान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.