हमीरपुर: जिला मुख्यालय हमीरपुर में आयोजित पंच परमेश्वर सम्मेलन में रविवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की (Panch Parmeshwar Sammelan in Hamirpu) मौजूदगी में टिकटार्थियों को अधिक बोलबाला देखने को मिला. तय समय से देरी पर यह सम्मेलन शुरू हुआ लेकिन पंच परमेश्वरों से अधिक चर्चा टिकटार्थियों की ही हुई. टिकटार्थियों के साथ ही हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक और हाशिये पर चल रहे नेता भी मौजूद रहे. कुछ टिकार्थी सम्मेलन कक्ष में तो कुछ समर्थकों के साथ बाहर नजर आए.
हिमाचल हमेशा से ही बचा हुआ देती आई है कांग्रेसः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि चार-चार पीढ़ियां खपी हैं तब भाजपा में यह ताकत आई है. अगर भाजपा का मुकाबला करना है तो 45 साल की तपस्या करनी पड़ेगी. पंच परमेश्वर सम्मेलन में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को कमल का फूल खिलाने के लिए अपनी ताकत लगाने का आह्वान करते हुए जेपी नड्डा ने यह बात कही है. उन्होंने कहा कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें पंच परमेश्वर के दर्शन हुए और उन्हें उनकी ताकत का एहसास कराने में आज यहां आए हैं.
जेपी नड्डा ने कहा कि विधानसभा चुनाव आ रहे हैं हम (Himachal assembly elections) अपनी साधना और हमारी तपस्या को जाया नहीं करेंगे. अपनी पूरी ताकत कमल का फूल खिलाने को लगाएंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस हमेशा हिमाचल को साइड में रखती थी और भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा हिमाचल को मुख्यधारा में रखा है. केंद्र में अनुराग ठाकुर को बड़े-बड़े विभागों का दायित्व दिया गया है. कांग्रेस की सरकारों में हिमाचल की क्या भूमिका रहती थी यह आम व्यक्ति को बिल्कुल नहीं पता होता था. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की जिम्मेवारी है कि कोई भी घर, समाज, लाभार्थी उनके संपर्क अथवा संवाद से छूटेगा नहीं. अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी की बढ़त बढ़ाने की जिम्मेवारी सभी जनप्रतिनिधियों की है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सम्मेलन में जन प्रतिनिधियों से भाजपा को जीत दिलाने का आहवान किया. पहले से अधिक सीट जीतने के लक्ष्य को लेकर चर्चा हुई है. इस दफा पार्टी अधिक सीट प्रदेश में जीते यह आहवाहन प्रतिनिधियों से किया गया है. हर बूथ पर पार्टी के कामकाज को लेकर जाएं यह अपील सभी कार्यकर्ताओं से की गई है.
इस सम्मेलन में उत्तर क्षेत्रीय प्रभारी व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल संसदीय क्षेत्र के सहप्रभारी सुमित शर्मा और पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष नवीन शर्मा भी उपस्थित रहे. संसदीय क्षेत्र से संबंधित जिला परिषद सदस्य, बीडीसी के सदस्य, प्रधान उप प्रधान, नगर पंचायत के पार्षद एवं मनोनीत पार्षद, प्रदेश के पदाधिकारी जिला के अध्यक्ष एवं महामंत्री मंडलों के अध्यक्ष पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला एवं मंडलों के संयोजक सम्मेलन में मौजूद रहे. बताया जा रहा कि यह उपस्थिति लगभग शत प्रतिशत रही है.
ये भी पढ़ें: शाहपुर में जेपी नड्डा बोले- मैं एक ऑडिटर हूं सबके काम का होगा हिसाब