ETV Bharat / city

HAMIRPUR: डीसीएचसी एनआईटी के आउटसोर्स कर्मचारियों ने CM को भेजा ज्ञापन, कार्यकाल बढ़ाने की मांग - outsourced employees demand

हमीरपुर जिला कोविड हेल्थ सेंटर एनआईटी (covid health center nit) में आउटसोर्स का काम कर रहे कर्मचारियों (outsourced employees demand)ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) को कार्यकाल की अवधि बढ़ाने के लिए ज्ञापन भेजा.आउटसोर्स कर्मचारियों ने उपायुक्त देव श्वेता बनिक(Deputy Commissioner Dev Shweta Banik) को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा.

Outsourced employees submitted memorandum
आउटसोर्स कर्मचारियों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 3:38 PM IST

हमीरपुर: जिला कोविड हेल्थ सेंटर एनआईटी (covid health center nit) में आउटसोर्स का काम कर रहे कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) को कार्यकाल की अवधि बढ़ाने के लिए ज्ञापन भेजा. आउटसोर्स कर्मचारियों ने उपायुक्त देव श्वेता बनिक(Deputy Commissioner Dev Shweta Banik) से मिले और उनके मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा.

कर्मचारियों का कहना है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी (chief Medical Officer) के अधीन दस स्टाफ नर्स,आठ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, तीन सेनेटाइजर स्वीपर (sanitizer sweeper)कोविड-19 के समय एक महीने के लिए नियुक्त किए गए थे. हालांकि, बाद में समयावधि को बढ़ाकर 30 जून से 30 सितंबर, 2021 किया गया.

कर्मचारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 कठिन कार्यकाल के दौरान नियुक्त किए गए 21 आउटसोर्स कर्मचारियों (Outsource Employees in Himachal)ने अपनी निस्वार्थ सेवाएं दीं. प्रदेश सरकार ने सेवाएं रद्द कर दी. इन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि इनकी कार्यकाल अवधि को बढ़ाया जाए. यदि ऐसा नहीं हुआ, तो विधानसभा सत्र(assembly session) के दौरान धरना-प्रदर्शन का रास्ता अपनाएंगे.

बंदना शर्मा (Bandana Sharma)ने कहा कि जिला कोविड हेल्थ सेंटर एनआईटी में वह सेवाएं दे रहे थे. सरकार के मंत्रियों के समक्ष वह अपनी मांग रख चुके,लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिल रहा. उन्होंने कहा या तो सेवाओं को फिर से सुचारू कर दिया जाए या फिर वह भूख हड़ताल के लिए विवश होंगे.

दीक्षा कतना ने कहा कि जून महीने में 1 महीने के लिए तैनाती दी गई थी इसके बाद 2 महीने के लिए सेवाएं बढ़ाई गई. अब एकदम से उनकी सेवाओं को खत्म किया जा रहा. उन्होंने कहा कि हर मंच पर नेता और अधिकारियों से वह मांग को लेकर मिल रहे , लेकिन उन्हें आश्वासन के सिवाय कुछ भी परिणाम नहीं मिल रहा.

ये भी पढ़ें : BJP core group meeting: उपचुनाव में मिली हार पर मंथन, 2022 विधानसभा चुनाव पर भी बनी रणनीति

हमीरपुर: जिला कोविड हेल्थ सेंटर एनआईटी (covid health center nit) में आउटसोर्स का काम कर रहे कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) को कार्यकाल की अवधि बढ़ाने के लिए ज्ञापन भेजा. आउटसोर्स कर्मचारियों ने उपायुक्त देव श्वेता बनिक(Deputy Commissioner Dev Shweta Banik) से मिले और उनके मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा.

कर्मचारियों का कहना है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी (chief Medical Officer) के अधीन दस स्टाफ नर्स,आठ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, तीन सेनेटाइजर स्वीपर (sanitizer sweeper)कोविड-19 के समय एक महीने के लिए नियुक्त किए गए थे. हालांकि, बाद में समयावधि को बढ़ाकर 30 जून से 30 सितंबर, 2021 किया गया.

कर्मचारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 कठिन कार्यकाल के दौरान नियुक्त किए गए 21 आउटसोर्स कर्मचारियों (Outsource Employees in Himachal)ने अपनी निस्वार्थ सेवाएं दीं. प्रदेश सरकार ने सेवाएं रद्द कर दी. इन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि इनकी कार्यकाल अवधि को बढ़ाया जाए. यदि ऐसा नहीं हुआ, तो विधानसभा सत्र(assembly session) के दौरान धरना-प्रदर्शन का रास्ता अपनाएंगे.

बंदना शर्मा (Bandana Sharma)ने कहा कि जिला कोविड हेल्थ सेंटर एनआईटी में वह सेवाएं दे रहे थे. सरकार के मंत्रियों के समक्ष वह अपनी मांग रख चुके,लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिल रहा. उन्होंने कहा या तो सेवाओं को फिर से सुचारू कर दिया जाए या फिर वह भूख हड़ताल के लिए विवश होंगे.

दीक्षा कतना ने कहा कि जून महीने में 1 महीने के लिए तैनाती दी गई थी इसके बाद 2 महीने के लिए सेवाएं बढ़ाई गई. अब एकदम से उनकी सेवाओं को खत्म किया जा रहा. उन्होंने कहा कि हर मंच पर नेता और अधिकारियों से वह मांग को लेकर मिल रहे , लेकिन उन्हें आश्वासन के सिवाय कुछ भी परिणाम नहीं मिल रहा.

ये भी पढ़ें : BJP core group meeting: उपचुनाव में मिली हार पर मंथन, 2022 विधानसभा चुनाव पर भी बनी रणनीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.