हमीरपुर: जिले में पिछले 1 सप्ताह में कोरोना संक्रमितों से हो रही मौत का आंकड़ा बढ़ गया है. हालात ऐसे हैं कि हमीरपुर जिले में हर दिन एक व्यक्ति की मौत कोविड के कारण हो रही है. पिछले 1 सप्ताह से रोजाना एक व्यक्ति की मौत हो रही है, जबकि 4 दिन पहले तीन लोगों की मौत एक ही दिन में हो गई थी.
इसके अलावा जिला में सामुदायिक संक्रमण के चलते कई गांव में परिवार के सभी सदस्य ही संक्रमित पाए गए हैं. वर्तमान समय में हमीरपुर जिला में 337 कोरोना के एक्टिव केस हैं. इनमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के 9 प्रशिक्षु डॉक्टर भी शामिल हैं. कोरोना के अधिक मामले आने के बाद सीएमओ कार्यालय हमीरपुर को सोमवार तक बंद कर दिया गया है.
बता दें कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में डॉक्टरों समेत नौ प्रशिक्षु डॉक्टर भी संक्रमित पाए गए हैं. हमीरपुर जिले में हर दिन औसतन 40 से 50 मामले में सामने आ रहे हैं. अभी तक जिले में 15816 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 15211 लोग महामारी से रिकवर भी हो चुके हैं. वहीं, जिले में 267 लोग महामारी के कारण अपनी जान भी गंवा चुके हैं. जिला में वर्तमान समय में कोरोना के कारण मरने वाले लोगों में अधिकतर बुजुर्ग हैं.
मरने वालों की उम्र 60 और 70 के बीच की ही बताई जा रही है और इनमें से अधिकतर मरीज ऐसे हैं. जिन्हें अन्य गंभीर बीमारियां भी हैं. हालांकि, कोरोना वैक्सीन की डबल डोज लगने का के बाद कम उम्र के मरीजों की मृत्यु दर में कमी दर्ज की गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि जिला में कोरोना टेस्टिंग लगातार बढ़ाई जा रही है. उन्होंने बताया कि सोमवार से सीएमओ कार्यालय एक बार फिर खोल दिया जाएगा. वहीं, जिला में लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगे यह भी सुनिश्चित बनाया जा रहा है और इसके लिए विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है.
ये भी पढ़ें: मृकुला देवी मंदिर में रखा है महिषासुर के रक्त से भरा खप्पर, लेकिन किसी ने देखा तो हो जाएगा अंधा!