हमीरपुर: जिला हमीरपुर में एनएसयूआई जिला इकाई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी को देश की आर्थिक स्थिति बिगड़ने की वजह बताया.
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी प्रधानमंत्री का तुगलकी फरमान था जिस कारण आज देश इस दौर से गुजर रहा है. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि 3 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी लागू कर देश की अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाई थी.
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष टोनी ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के 3 वर्ष पहले लिए गए नोटबंदी के निर्णय के खिलाफ ही यह प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी का ही असर है कि आज देश की अर्थव्यवस्था इस दौर से गुजर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन का यही लक्ष्य है कि प्रधानमंत्री आगामी दिनों में ऐसा कोई निर्णय न लें.