हमीरपुरः जिला हमीरपुर में अकसर छुट्टी वाले दिन ठप रहने वाली एचआरटीसी बस सेवा आगामी दिनों में बहाल होने की उम्मीद है. जिला में वर्तमान समय में रविवार या सरकारी अवकाश के दौरान लोकल बस रूटों पर एचआरटीसी की बस सेवा बंद रहती है जिससे जिला मुख्यालय या उपमंडल मुख्यालय तक पहुंचने के लिए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इसके अलावा रविवार के दिन ही अधिकतर प्रतियोगी परीक्षाएं कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से आयोजित होती हैं तो परीक्षार्थियों को भी निजी वाहनों का ही सहारा लेना पड़ता है और कई बार टैक्सियों में सैकड़ों रुपये खर्च करने पड़ते हैं.
एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन एवं पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री ने बताया कि यह समस्या उनके ध्यान में आई है. जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोगों को तथा परीक्षार्थियों को दिक्कत पेश न आए. इसके लिए जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा.
रविवार बस सुविधा न होने से आती परेशानी
आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग का कार्यालय भी हमीरपुर में स्थित है. ऐसे में यहां पर आए दिन प्रतियोगी परीक्षाएं कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से आयोजित की जाती हैं जबकि रविवार वाले दिन बस सुविधा बंद होने के कारण लोगों को कई दिनों से दिक्कत पेश आ रही है. लेकिन अब एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री के बयान के बाद समस्या के समाधान होने की उम्मीद जगी है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में हिम सुरक्षा अभियान के तहत 21.54 लाख लोगों की हुई स्वास्थ्य की जांच
ये भी पढ़ें- 14 दिसंबर को होगी हिमाचल कैबिनेट की बैठक, पंचायत चुनाव और कोरोना संक्रमण पर चर्चा संभव