हमीरपुर: वीरभूमि हमीरपुर जिले का एक और सबूत मां भारती की सेवा में शहीद हो गया है. हमीरपुर जिले के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के सुरेंद्र ढटवालिया ने शहादत पाई है. बता दें कि मंगलवार को युद्धपोत आईएनएस (INS Ranvir explosion) में हुए विस्फोट में 3 जवानों की दुख मौत हो गई थी.
इस विस्फोट में हिमाचल प्रदेश के जिला (INS Ranvir internal compartment explosion) हमीरपुर के उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत सठवीं के सपूत सुरेंद्र ढटवालिया भी इस हादसे में शहीद हो गए हैं. यह हादसा मुंबई डॉकयार्ड पर पेश आया था.
जानकारी के अनुसार भारतीय नौसेना में एमसीपीओ रैंक के अधिकारी सुरेंद्र ढटवालिया युद्धपोत हादसे में शहीद हो गए हैं. शहादत के समाचार के बाद उनके पैतृक गांव सठवीं में शोक की (navy officer surinder died) लहर छा गई है. हर दुखद हादसे के बारे में सुनकर स्तब्ध हो गया है.
शहीद जवान अपने पीछे माता केहरो देवी पत्नी नीलम कुमारी एवं दो नन्ही नन्ही बेटियां अंशिका और काजल को छोड़ गए. शहीद जवान पिछले लगभग 30 वर्षों से भारतीय नौसेना में अपनी सेवाएं दे रहा था. शहीद की पार्थिक देह कब पैतृक गांव में पहुंच रही है.
हालांकि इसके बारे में (INS ranvir naval dockyard mumbai) अधिकारियों को अभी तक कोई पुख्ता सूचना उपलब्ध नहीं हो सकी है. खबर की पुष्टि एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा ने की है. उन्होंने कहा कि परिवारजनों को जरूर इसकी सूचना नौसेना अधिकारियों की तरफ से मिली है.
ये भी पढ़ें- अब 5 मिनट में धर्मशाला से मैक्लोडगंज पहुंच सकेंगे सैलानी, सीएम जयराम ने किया स्काई रोपवे का उद्घाटन