हमीरपुरः नगर परिषद हमीरपुर इस वित्तीय वर्ष में महज 20 लाख रुपये का हाउस टैक्स ही वसूल कर पाई है. हमीरपुर शहर में हाउस टैक्स की कुल डिमांड डेढ़ करोड़ रुपये है, जबकि नगर परिषद महज 20 लाख रुपये ही अभी तक वसूल पाई है.
मकान मालिकों ने जमा नहीं करवाया हाउस टैक्स
नगर परिषद हमीरपुर की तरफ से शहर के लोगों को 31 मार्च तक हाउस टैक्स जमा करवाने के सूरत में 10% छूट दी गई थी, लेकिन अधिकतर मकान मालिकों ने अभी तक हाउस टैक्स जमा नहीं करवाया है.
जल्द हाउस टैक्स जमा करवाने की अपील
नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर ने कहा कि नगर परिषद को हाउस टैक्स के रूप में अभी तक 2000000 रुपये प्राप्त हुए हैं. उनका कहना है कि हाउस टैक्स से होने वाली आमदनी से शहर में विकास कार्यों को गति प्रदान की जाती है. उन्होंने शहर के लोगों से जल्द से जल्द हाउस टैक्स जमा करवाने की अपील की है.
नगर परिषद ने जारी किए नोटिस
गौरतलब है कि कई मकानों के मालिक का लंबे समय से नगर परिषद का हाउस टैक्स नहीं चुका रहे हैं. इनको नगर परिषद की तरफ से नोटिस भी जारी किए गए हैं.
हाउस टैक्स की उगाही में नगर परिषद को हर साल की इस तरह की दिक्कत पेश आती है, लेकिन इस बार कोरोना के चलते यह परेशानी दोगुना हो गई है. अधिकारियों की मानें तो आगामी दिनों में एक बार फिर हाउस टैक्स जमा ना करवाने वाले मकान के मालिकों को नोटिस जारी कर जल्द से जल्द हाउस टैक्स वसूल किया जाएगा.
ये भी पढे़ं- सत्ता का सेमीफाइनल: दाव पर साख, क्या नए नगर निगम फतह कर पाएगी जयराम सरकार