हमीरपुर: हमीरपुर में अब एमटीबी साइकिल रेसिंग का रोमांच देखने को मिलेगा. हमीरपुर साइकिलिंग एसोसिएशन की पहल (Hamirpur Cycling Association cycling event) से हमीरपुर जिले में एमटीबी साइकिल रेसिंग इवेंट किया (MTB cycle racing event) जा रहा है. इस साइकिल रेसिंग इवेंट का ट्रैक भी हमीरपुर के इर्द-गिर्द की पहाड़ियों से सटी सड़कों होकर गुजरेगा. 5 दिसंबर को सर्किट हाउस हमीरपुर (Circuit House Hamirpur) से इस इवेंट (DC Hamirpur Deshweta Banik) को डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक फ्लैग ऑफ (DC Hamirpur will flag off cycling event) करेंगी.
हमीरपुर साइकिलिंग एसोसिएशन के (Hamirpur Cycling Association Press conference) अध्यक्ष अंकुश शर्मा ने हमीरपुर में शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश गौ सेवा आयोग के सदस्य एवं समाजसेवी आशीष शर्मा तथा बसंत रिजॉर्ट का इस इवेंट के आयोजन में विशेष सहयोग रहा है. साइकिलिंग साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकुश शर्मा ने कहा कि पांच श्रेणियों में प्रतिभागी इस इवेंट में हिस्सा ले सकेंगे. सबसे अधिक इनामी राशि एलिट श्रेणी में रखी गई है, जिसमें 19 से 39 वर्ष की आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे.
उन्होंने बताया कि इस श्रेणी में इनामी राशि प्रथम विजेता के लिए 20 हजार, द्वितीय के लिए 15 हजार और तृतीय के लिए 10 हजार रुपए तय की गई है. मास्टर श्रेणी में 40 वर्ष की आयु सीमा से अधिक के प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे. इस श्रेणी में प्रथम विजेता को 12000, द्वितीय विजेता को 10000 और तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 8000 रुपए की इनामी राशि दी जाएगी.
इसी तरह अंडर 19 वर्ग में प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 15000, द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 10000 और तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 8000 रुपए की इनामी राशि दी जाएगी. इन तीनों ही श्रेणियों में रेस (Cycling Trek will be of 45 kms) ट्रेक 45 किलोमीटर का रहेगा. जबकि अंडर 15 श्रेणी में यह ट्रैक 10 किलोमीटर का होगा. इसमें प्रथम विजेता को 3000, द्वितीय विजेता को 2000 तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 1000 रुपए की इनामी राशि से पुरस्कृत किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि साइकिल रेसिंग का ट्रैक बाईपास रोड हमीरपुर, केटीएम शोरूम, बीएसएनल कॉलोनी रोड, कसेरी ब्रिज, भोटा और सर्किट हाउस वाया ढांकक्वाली तय किया गया है. इवेंट के लिए 1 दर्जन से अधिक का प्रतिभागी पंजीकृत हो चुके हैं. आयोजकों ने उम्मीद जताई है कि सौ के लगभग प्रतिभागी इसमें हिस्सा लेंगे. इस प्रेस वार्ता के दौरान हमीरपुर साइकिलिंग एसोसिएशन के महासचिव नमन शर्मा कोषाध्यक्ष पंकज पूरी और उपाध्यक्ष अमन शर्मा मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: PEACE MEAL WORKER STRIKE: कुल्लू में पांचवे दिन भी पीसमील वर्कर की हड़ताल जारी