ETV Bharat / city

एनआईटी हमीरपुर और हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के बीच MoU - एनआईटी के निदेशक डॉ. ललित अवस्थी

एनआईटी और तकनीकी विवि ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें इंजीनियरिंग के क्षेत्र में तकनीकी आधारित कौशल विकास, शिक्षा व अनुसंधान को बढ़ावा देना है. एमओयू के अनुसार अब दोनों संस्थानों ने आगामी तीन साल के लिए इंजिनियरिंग के क्षेत्र में संयुक्त रूप से काम करने की योजना बनाई है.

एनआईटी हमीरपुर और हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के बीच MoU
एनआईटी हमीरपुर और हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के बीच MoU
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 11:50 AM IST

हमीरपुर: राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर और हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय देश को बेहतर इंजीनियर देने के लिए मिलकर काम करेंगे. एनआईटी और तकनीकी विवि ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें इंजीनियरिंग के क्षेत्र में तकनीकी आधारित कौशल विकास, शिक्षा व अनुसंधान को बढ़ावा देना है.

तकनीकी विवि के कुलपति प्रो. एसपी बंसल व एनआईटी के निदेशक डॉ. ललित अवस्थी की गरिमामयी उपस्थिति में एनआईटी के कुलसचिव डॉ. योगेश गुप्ता और तकनीकी विवि के कुलसचिव अनुपम ठाकुर ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए. इस दौरान अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. कुलभूषण चंदेल, अधिष्ठाता अभियांत्रिकी डॉ. धीरेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे.

एमओयू के अनुसार अब दोनों संस्थानों ने आगामी तीन साल के लिए इंजिनियरिंग के क्षेत्र में संयुक्त रूप से काम करने की योजना बनाई है, जिसमें स्नातक, स्नातकोत्तर सहित शोधार्थियों के लिए बेहत्तर सुविधा मुहैया करवाना है. इसके अलावा दोनों संस्थानों के विद्यार्थी और शोधार्थी एक-दूसरे संस्थान के संसाधनों को प्रयोग करेंगे.

एनआईटी हमीरपुर ने प्लेसमेंट गतिविधियों के लिए तकनीकी विवि को अपने आधारिक संरचना (इंफ्रास्ट्रक्चर) देने की हामी भरी है. आगामी तीन साल में विद्यार्थियों के हितों के लिए दोनों तकनीकी संस्थान प्रत्येक संसाधन का अधिक प्रभावी उपयोग को बढ़ावा देने के लिए करेंगे, ताकि विद्याार्थियों व शोधार्थियों को बेहत्तर अवसर प्रदान किए जा सकें.

तकनीकी विवि के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने कहा कि एनआईटी हमीरपुर के साथ इंजिनियरिंग के क्षेत्र में मिलकर काम करने के लिए एमओयू हुआ है. एमओयू के अनुसार स्नातक, स्नातकोत्तर व पीएचडी के शोधार्थियों और शिक्षकों के कौशल आधारित प्रशिक्षण, संकाय विकास कार्यक्रम संयुक्त रूप किए जाएंगे, जिसके लिए कार्यशाला, सेमिनार और व्याख्यान का ऑनलाइन व ऑफलाइन आयोजन किया जाएगा.

हमीरपुर: राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर और हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय देश को बेहतर इंजीनियर देने के लिए मिलकर काम करेंगे. एनआईटी और तकनीकी विवि ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें इंजीनियरिंग के क्षेत्र में तकनीकी आधारित कौशल विकास, शिक्षा व अनुसंधान को बढ़ावा देना है.

तकनीकी विवि के कुलपति प्रो. एसपी बंसल व एनआईटी के निदेशक डॉ. ललित अवस्थी की गरिमामयी उपस्थिति में एनआईटी के कुलसचिव डॉ. योगेश गुप्ता और तकनीकी विवि के कुलसचिव अनुपम ठाकुर ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए. इस दौरान अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. कुलभूषण चंदेल, अधिष्ठाता अभियांत्रिकी डॉ. धीरेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे.

एमओयू के अनुसार अब दोनों संस्थानों ने आगामी तीन साल के लिए इंजिनियरिंग के क्षेत्र में संयुक्त रूप से काम करने की योजना बनाई है, जिसमें स्नातक, स्नातकोत्तर सहित शोधार्थियों के लिए बेहत्तर सुविधा मुहैया करवाना है. इसके अलावा दोनों संस्थानों के विद्यार्थी और शोधार्थी एक-दूसरे संस्थान के संसाधनों को प्रयोग करेंगे.

एनआईटी हमीरपुर ने प्लेसमेंट गतिविधियों के लिए तकनीकी विवि को अपने आधारिक संरचना (इंफ्रास्ट्रक्चर) देने की हामी भरी है. आगामी तीन साल में विद्यार्थियों के हितों के लिए दोनों तकनीकी संस्थान प्रत्येक संसाधन का अधिक प्रभावी उपयोग को बढ़ावा देने के लिए करेंगे, ताकि विद्याार्थियों व शोधार्थियों को बेहत्तर अवसर प्रदान किए जा सकें.

तकनीकी विवि के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने कहा कि एनआईटी हमीरपुर के साथ इंजिनियरिंग के क्षेत्र में मिलकर काम करने के लिए एमओयू हुआ है. एमओयू के अनुसार स्नातक, स्नातकोत्तर व पीएचडी के शोधार्थियों और शिक्षकों के कौशल आधारित प्रशिक्षण, संकाय विकास कार्यक्रम संयुक्त रूप किए जाएंगे, जिसके लिए कार्यशाला, सेमिनार और व्याख्यान का ऑनलाइन व ऑफलाइन आयोजन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.