हमीरपुरः केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कृषि कानूनों को लेकर पंजाब में किसानों के आंदोलन पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार किसानों को भ्रमित कर साल 2022 का चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है, लेकिन ऐसा नहीं हो पाएगा.
हमीरपुर जिला के नादौन में मीडिया से रूबरू होते हुए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में देश में कृषि का बजट महज 12,000 करोड़ रुपये था, जिसे मोदी सरकार ने 1,34,000 करोड़ तक पहुंचाया है. कांग्रेस सरकार के समय में दो 2000 रुपये किसानों के खाते में नहीं आते थे, लेकिन मोदी सरकार ने 95,000 करोड़ रुपये सीधे किसानों को उनके खातों में दिए हैं.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने पंजाब के किसानों से अपील करते हुए कहा कि वह इस पर सोचे कि 12 हजार करोड़ के कृषि बजट को आज एक लाख 34 हजार करोड़ तक पहुंचाया गया है. किसानों को अनाज का मूल्य मोदी सरकार में अधिक मिल रहा है और किसानों से अधिक अनाज खरीदा गया है.
अनुराग ठाकुर ने कृषि कानूनों को किसानों के हित में करार दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बेवजह इस मामले में राजनीति कर रही है और जनता को भ्रमित किया जा रहा है. उनका कहना है कि मोदी सरकार 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है और यह लक्ष्य हासिल किया जाएगा. उनका कहना है कि किसानों के हित में सराहनीय कार्य कर रही है.
ये भी पढ़ें- NSUI के साथ मिलकर HPU में विक्रमादित्य सिंह ने किया प्रर्दशन, VC से की मुलाकात
ये भी पढ़ें- '25 अक्टूबर को होगी हिमाचल के तीसरे मोर्चे की घोषणा, शिमला से होगा आगाज'