सुजानपुरः नारी उत्थान के लिए कांग्रेस सरकार हमेशा वचनबद्ध रही ही है. यही कारण है कि ग्रामीण इलाकों में महिलाओं के उत्थान के लिए पंचायत घर बनाए गए हैं. उक्त बातें सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने ग्राम पंचायत खनोली के महेश कवाल गांव में 4 लाख रुपये की लागत से निर्मित महिला मंडल भवन के शुभारंभ के अवसर पर कही.
इससे पहले विधायक राजेंद्र राणा का ग्रामीणों ने वहां पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया. महिला मंडल भवन के अन्य कार्यों के लिए अतिरिक्त धन की डिमांड भी रखी, जिस पर विधायक राजेंद्र राणा ने महिला मंडल भवन लोकार्पण करने के बाद एक लाख रुपये अतिरिक्त कामों को करवाने के लिए देने की घोषणा की.
राणा ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय भी सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के महिला मंडलों को दर्जनों बार सम्मानित किया गया है. वर्तमान में भी महिला मंडलों को सम्मानित किया जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि ग्रामीण क्षेत्रों को विकास की दृष्टि से सुदृढ़ बनाने का सपना पूर्व कांग्रेस सरकारों ने बुना था, यही कारण है कि विधायक बनने के बाद उन्होंने सबसे ज्यादा राशि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए जारी की है.
कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि जब भी उनके विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उनसे किसी चीज की डिमांड की तो उसको पूरा करने का पूरा प्रयास है और आगे भविष्य में भी किया जाएगा.