हमीरपुर: जिला हमीरपुर में अब मरीजों को हृदय रोग से संबंधित टेस्ट के लिए बाहरी जिलों का रुख नहीं करना पड़ेगा. राधाकृष्ण मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) को पावर ग्रिड ऑफ इंडिया (Power Grid of India) द्वारा हाईटेक इको कार्डियोग्राफी स्कैनर मशीन व छह आईसीयू बेड मंगलवार को प्रदान किए गए हैं. पावर ग्रिड ऑफ इंडिया प्रबंधन तथा मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ने मंगलवार को इस बाबत एमओयू साइन किया है.
पावर ग्रिड ने 21.3 लाख रुपये से यह उपकरण अस्पताल को भेंट (cardiography scanner machine in hamirpur) किए हैं. हाईटेक ईको कार्डियोग्राफी स्कैनर मशीन मिलने से हार्ट के मरीजों को इसका ज्यादा लाभ मिलेगा. मरीजों को लाभ मिलने के साथ मेडिकल कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स को भी इस मशीन इंस्टॉल होने से पढ़ाई में मदद मिलेगी.
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उपलब्ध कार्डियोग्राफी मशीन काफी पुरानी है. लेकिन हाईटेक इको कार्डियोग्राफी स्कैनर मशीन मिलने से अस्पताल आने वाले लोगों के हार्ट की तुरंत सही जानकारी मिल सकेगी. इसके लिए डॉक्टरों को छह-सात दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि जल्द से जल्द मशीन का प्रयोग हो सके और हार्ट के मरीजों को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके.
इस तरह की हाईटेक मशीन प्रदेश के संस्थानों में काफी कम है. इसके लिए मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सुमन यादव ने पावर ग्रिड कर्मचारियों का आभार जताया है. इस दौरान हिमाचल प्रदेश पावर ग्रिड के वरिष्ठ महाप्रबंधक देव कुमार, हमीरपुर पावर ग्रिड के मुख्य प्रबंधक रवि सशांत चौधरी, मानव संसाधन की मुख्य प्रबंधक प्रियंका जैन व अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे.
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रो. सुमन यादव ने पावर ग्रिड का धन्यवाद देते हुए कहा कि इको कार्डियोग्राफी मशीन हमीरपुर जिले में पहली मशीन होगी. जिससे आम लोगों और महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं को लाभ होगा. पावर ग्रिड महाप्रबंधक देव कुमार ने इस अवसर पर बताया कि पावर ग्रिड अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का बखूबी निर्वहन करता है. उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर को उन्होंने लगभग 21 लाख रुपए के इंस्ट्रूमेंट प्रदान किए हैं.
ये भी पढ़ें- 'काली' फिल्म के विवादास्पद पोस्टर को लेकर लखनऊ में डायरेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज