हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश में 45 वर्ष से कम के मीडिया कर्मियों को भी जल्द ही कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. वर्तमान समय में प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के विभिन्न वर्गों के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. इनमें मीडिया कर्मी और अन्य विभागों के अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं, लेकिन अब 45 वर्ष से कम उम्र के मीडिया कर्मियों को भी टीका लगाया जाएगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हमीरपुर में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान यह बयान दिया है.
मीडिया कर्मियों की मांग जायज
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशभर में वह दौरा कर रहे हैं. दौरे के दौरान कईं जगहों पर यह मांग उठी है की प्रदेश में मीडिया कर्मियों को कोरोना वॉरियर मानकर टीका लगाया जाएगा. सीएम ने कहा कि उन्हें मीडिया कर्मियों की यह मांग जायज लगी है. मीडिया कर्मी दिनभर लोगों के साथ मिलते है और कार्य में जुटे रहते है.
मीडिया कर्मियों को वैक्सीन लगाना वाजिब
मीडिया कर्मियों के कार्य का दायरा भी अधिक हैं. ऐसे में मीडिया कर्मियों को वैक्सीन लगाया जाना वाजिब है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही इस बाबत नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने साथ में यह भी कहा कि कोरोना वैक्सीन महामारी से बचने का उपाय है इसको लगाने के बाद भी सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है.
ये भी पढ़ेंः शांता कुमार के बयान पर सीएम जयराम ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात