हमीरपुरः हमीर भवन में मंगलवार को प्रदेश विधानसभा की लोक लेखा समिति की बैठक का आयोजन हुआ. जिसकी अध्यक्षता समिति सभापति आशा कुमारी ने की. बैठक में कैग रिपोर्ट के मुताबिक विभिन्न विभागों के ऑडिट पैरा पर चर्चा हुई. समिति सभापति ने सरकारी विभागों में वित्तीय पारदर्शिता और जवाबदेही पर जोर दिया. उन्होंने सभी विभागों से सरकारी पैसे को सही तरीके से खर्च ने को कहा.
आशा कुमारी ने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी विकास राशि का जरुरत के अनुसार उपयोग हो. जिला के अधिकारी अपने विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं व आवंटित राशि विवरण रखें.
बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग, परिवहन, आबकारी एवं कराधान, पशुपालन, वन व राजस्व सहित अन्य विभागों से संबंधित ऑडिट पैरा पर विस्तृत चर्चा की गई.
बैठक में समिति सदस्य विधायक इंद्रसिंह, बलवीर सिंह, अर्जुन सिंह, राकेश जमवाल, सुभाष ठाकुर तथा होशियार सिंह उपस्थित रहे.
ये भी पढ़े- बिजली बिल न भरने पर विभाग का स्ट्रीक्ट एक्शन, 300 कनेक्शन होंगे कट