बड़सरः उपमंडल बड़सर के बिझड़ी क्षेत्र में प्रदेश सरकार की योजना के तहत लोक भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. बिझड़ी मंडी चौक से कुछ मीटर दूर पपलोहल सड़क पर बनने जा रहे इस भवन की साइट डिवेलपमेंट व रिटेनिंग वाल का काम शुरू कर दिया गया है. इस भवन के बनने से सरकारी कार्यक्रमों के अलावा लोगों के निजी कार्यक्रम भी एक बड़ी छत के नीचे पूरे किए जा सकेंगे.
लोक भवन निर्माण की मांग
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री लोक भवन योजना के अनुसार हरेक विधानसभा क्षेत्र में एक लोक भवन बनाया जाना है. स्थानीय लोगों व व्यापार मंडल बिझड़ी सदस्यों द्वारा आसपास की पंचायतों के प्रस्ताव डाल कर बिझड़ी में लोक भवन निर्माण की मांग सरकार के समक्ष रखी गई थी.
भवन के लिए 20 लाख रुपये जारी
वहीं, अब जगह चिन्हित होने एक बाद लोगों में इसके निर्माण की आस बंधी है. साथ ही आसपास के क्षेत्रों के लोग खुशी जाहिर कर रहे हैं. 8 मीटर चौड़े व 21 मीटर लम्बे बनने वाले इस भवन के लिए 20 लाख रुपये जारी किये जा चुके हैं.
मांग पूरी होने के शुरू होगा काम
व्यापार मंडल बिझड़ी प्रधान रणजीत बब्बी के अनुसार 20 से ज्यादा पंचायतों के प्रस्ताव डालकर सरकार के समक्ष भेजे गए थे. मांग पूरी होने के बाद काम शुरू हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा. कनिष्ठ अभियंता राजपाल के अनुसार लोक भवन के लिए साइट डिवेलपमेंट व रिटेनिंग वाल का काम शुरू कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: आरोप: अस्पताल में बेड पर तड़पता रहा बच्चा, डॉक्टर शराब के नशे में रहा मदहोश