ETV Bharat / city

हमीरपुर: सलौणी-भोटा रोड पर सड़क किनारे मृत मिला तेंदुए का शावक - leopard cub found dead

हमीरपुर के अंतर्गत सलौणी-भोटा रोड पर पेट्रोल पंप के नजदीक मंगलवार सुबह सड़क किनारे तेंदुए का शावक (leopard cub found dead near saloni) मृत अवस्था में मिला है. बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन चालक ने इसे कुचल दिया था जिस कारण शावक की मौत हो गई है.

Leopard cub on Salauni Bhota road
concept image.
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 8:29 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के अंतर्गत सलौणी-भोटा रोड पर पेट्रोल पंप के नजदीक मंगलवार सुबह सड़क किनारे (leopard cub found dead near saloni) तेंदुए का शावक मृत अवस्था में मिला है. बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन चालक ने इसे कुचल दिया था जिस कारण शावक की मौत हो गई है. शावक के शव को कब्जे में ले लिया है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के सही कारण स्पष्ट हो पाएंगे.

जानकारी के मुताबिक सुबह तड़के ही क्षेत्र के एक व्यक्ति ने सड़क किनारे तेंदुए का शव देखा तो वन विभाग को सूचित किया. मामले में भोटा पुलिस चौकी को भी सूचना दी गई. वन विभाग झिरालड़ी बीट के बीओ विजय शर्मा, फारेस्ट गॉर्ड रामपाल तुरंत मौके पर पहुंचे और तेंदुए के शावक के शव को कब्जे मे लिया. उन्होंने भोटा पुलिस चौकी (Bhota Police Station) को घटना की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर आकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

वन विभाग ने मक्कड़ वेटनरी अस्पताल (Makkar Veterinary Hospital) में शावक का पोस्टमार्टम करवाकर झिरालड़ी के जंगल में शव को दफनाया गया. वहीं, इस बारे में बीओ विजय शर्मा ने कहा कि घटनास्थल को देखकर यह लग रहा है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से शावक की मृत्यु (Cub dies in collision with unknown vehicle) हुई लगती है. मामले में पुलिस व विभागीय जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही शावक की मृत्यु के कारण स्पष्ट हो पाएंगे.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के दूसरे घर को रेल विस्तार का इंतजार, हिमाचल में रेलवे नेटवर्क की कमी से रुकी विकास की रफ्तार

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के अंतर्गत सलौणी-भोटा रोड पर पेट्रोल पंप के नजदीक मंगलवार सुबह सड़क किनारे (leopard cub found dead near saloni) तेंदुए का शावक मृत अवस्था में मिला है. बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन चालक ने इसे कुचल दिया था जिस कारण शावक की मौत हो गई है. शावक के शव को कब्जे में ले लिया है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के सही कारण स्पष्ट हो पाएंगे.

जानकारी के मुताबिक सुबह तड़के ही क्षेत्र के एक व्यक्ति ने सड़क किनारे तेंदुए का शव देखा तो वन विभाग को सूचित किया. मामले में भोटा पुलिस चौकी को भी सूचना दी गई. वन विभाग झिरालड़ी बीट के बीओ विजय शर्मा, फारेस्ट गॉर्ड रामपाल तुरंत मौके पर पहुंचे और तेंदुए के शावक के शव को कब्जे मे लिया. उन्होंने भोटा पुलिस चौकी (Bhota Police Station) को घटना की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर आकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

वन विभाग ने मक्कड़ वेटनरी अस्पताल (Makkar Veterinary Hospital) में शावक का पोस्टमार्टम करवाकर झिरालड़ी के जंगल में शव को दफनाया गया. वहीं, इस बारे में बीओ विजय शर्मा ने कहा कि घटनास्थल को देखकर यह लग रहा है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से शावक की मृत्यु (Cub dies in collision with unknown vehicle) हुई लगती है. मामले में पुलिस व विभागीय जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही शावक की मृत्यु के कारण स्पष्ट हो पाएंगे.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के दूसरे घर को रेल विस्तार का इंतजार, हिमाचल में रेलवे नेटवर्क की कमी से रुकी विकास की रफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.