हमीरपुर: भाजपा हिमाचल प्रदेश में 25 सीट तो दूर दहाई के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाएगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सत्ता से बाहर होने से कोई नहीं बचा सकता है. कांग्रेस विधायकों को डराने का काम जयराम ठाकुर कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के विधायक सीना तान कर खड़े हैं. शिमला जिले से कांग्रेसी विधायक को मुख्यमंत्री ने कार्यालय बुलाकर ईडी और सीबीआई के नाम पर डराया गया. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सुजानपुर में वीरवार को आयोजित जन संकल्प रैली में यह बयान दिया है.
उन्होंने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Mukesh Agnihotri on BJP) पर तीखा जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस के विधायकों को डरने की जरूरत नहीं है और यह भी देखना चाहिए कि डराने वाला आखिरकार कौन है. जिनके अपने बाजुओं में दम नहीं है वह दूसरे की बैसाखी से सरकार बनाने का प्रयास कर रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल (Mukesh Agnihotri on CM Jairam Thakur) में कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों के दावेदारों को लेकर सीएम जयराम ठाकुर की तरफ से बयान दिया जा रहे हैं. अग्निहोत्री ने कहा कि बयान देने वाले ऐसे लोगों को ध्यान रखना चाहिए कि अगर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बन सकता है तो कोई भी प्रदेश में मुख्यमंत्री बन सकता है. उन्होंने कहा कि सीएम को वह एक बात कहना चाहते हैं कि जाते-जाते बाबुल की दुआएं सरकार लेती जा.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 5 साल के कार्यकाल में दो काम किए हैं एक तो वह हेलीकॉप्टर में उड़े हैं और दूसरा जमीन में उन्होंने नाटियां डाली हैं. कुछ दिनों के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पेड़ के नीचे बैठकर गाने गाएंगे कि कोई मुझे पुराने दिन लौटा दो.
अग्निहोत्री ने कहा कि ऊना हमीरपुर रेलवे लाइन (Mukesh Agnihotri on Una Hamirpur Railway Line) बनाना तो दूर अपने जिले में हवाई अड्डा भी जयराम ठाकुर नहीं बना पाए हैं. खुद को गरीब शहंशाह कहने वाले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज 2 किलोमीटर चलने के लिए भी हेलीकॉप्टर ढूंढते हैं और सराज में उन्होंने 12 हेलीपैड बना लिए हैं.
ये भी पढे़ं- सराज में चुनाव प्रचार का शंखनाद, CM Jairam बोले- योगी आए धामी आए अब जयराम भी आएगा