हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय और संबंधित शिक्षण संस्थानों में दाखिले लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 सितंबर तक है. पात्र विद्यार्थी बीटेक (डायरेक्ट व लेटरल एंट्री), बी फार्मेसी (लेटरल एंट्री), बी आर्क, एमबीए (प्रबंधन), एमबीए (टीएंडएचएम), एमसीए, एम फार्मेसी, एमएससी (भौतिक विज्ञान), एमएससी (पर्यावरण विज्ञान) व पीजी डिप्लोमा योग विषयों में दाखिला लेने के लिए 18 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
उपरोक्त विषयों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की ऑनलाइन काउंसलिंग 20 सितंबर से शुरू होगी, जिसका शेड्यूल तकनीकी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है. खेल, रक्षा और पिछड़ा क्षेत्र श्रेणी के तहत दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को दस्तावेज की जांच करवाने के लिए तकनीकी विवि के दड़ूही परिसर में 20 सितंबर को आना होगा. इसके अलावा 20 से 22 सितंबर तक आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को फार्म में जमा दो, डिप्लोमा व राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में प्राप्त अंक या प्रतिशतत्ता को ऑनलाइन संपादन करने का समय दिया जाएगा.
23 से 26 तक पहले चरण की काउंसलिंग के लिए विद्यार्थी अपनी पंसद का शिक्षण संस्थान चयनित कर सकते हैं. 28 सितंबर को मेरिट के आधार पर काउंसलिंग का परिणाम घोषित होगा. 29 सितंबर से एक अक्टूबर तक विद्यार्थियों को आवंटित शिक्षण संस्थान में रिपोर्ट करनी होगी. पहले चरण की काउंसलिंग के बाद अगर किसी शिक्षण संस्थान में सीटें खाली रहेंगी, तो दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी.
तकनीकी विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. राजेंद्र गुलेरिया ने कहा कि बी फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री), बी फार्मेसी (आयुर्वेद), बीबीए, बीसीए, बीएससी (एचएमसीटी/बीएचएमसीटी) और एमटेक में दाखिला लेने के लिए तीसरे चरण की काउंसलिंग का परिणाम घोषित कर विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर सीटें आवंटित कर दी. जिन विद्यार्थियों को सीटें आवंटित की गई है, उन्हें 18 से 22 सितंबर शाम पांच बजे तक संबंधित शिक्षण संस्थान में रिपोर्ट करना होगा.
ये भी पढ़ें :राष्ट्रपति की बेटी ने की रिज व मॉल रोड की सैर, परिवार के सदस्यों ने जमकर की शॉपिंग