ETV Bharat / city

RAIN IN HIMACHAL: पानी के 6 घड़ों से भरा शिवलिंग का कुंड, जानें हिमाचल में बारिश को लेकर क्या हुई भविष्यवाणी - jeoli Devi temple of Barsar

हमीरपुर जिले में प्रचंड गर्मी से राहत के लिए बारिश (RAIN IN HIMACHAL) हेतु सदियों सदियों पुरानी परंपरा का निर्वहन आज भी किया जा रहा है. बड़सर उपमंडल के ज्योली देवी मंदिर में एक दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसके चलते काफी संख्या में श्रद्धालु ज्योली देवी मंदिर में शीश निभाने के लिए पहुंच रहे हैं. इस मंदिर की मान्यता है कि माता ज्योली देवी के मंदिर में मौजूद शिवलिंग का कुंड जितने पानी के घड़ों से भरा जाता है. इतने दिन बाद बारिश होती है यह एक पौराणिक मान्यता है.

Jeoli Devi Temple Hamirpur
ज्योली देवी मंदिर
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 5:54 PM IST

Updated : Jun 9, 2022, 6:00 PM IST

हमीरपुर: देव भूमि हिमाचल को अपनी अनूठी मान्यताओं के लिए जाना जाता है. ऐसी ही एक मान्यता से आज हम आपको रूबरू करवाने जा रहे हैं. पिछले कुछ सालों के मुकाबले इस बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी हिमाचल और हमीरपुर जिले में देखने को मिल रही है और गर्मी से निजात के लिए बारिश का इंतजार भी लंबा होता जा रहा है.

हमीरपुर जिले में प्रचंड गर्मी से राहत के लिए बारिश (RAIN IN HIMACHAL) हेतु सदियों सदियों पुरानी परंपरा का निर्वहन आज भी किया जा रहा है. बड़सर उपमंडल के ज्योली देवी मंदिर में एक दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसके चलते काफी संख्या में श्रद्धालु ज्योली देवी मंदिर में शीश निभाने के लिए पहुंच रहे हैं. इस मंदिर की मान्यता है कि माता ज्योली देवी के मंदिर में मौजूद शिवलिंग का कुंड जितने पानी के घड़ों से भरा जाता है. इतने दिन बाद बारिश होती है यह एक पौराणिक मान्यता है.

वीडियो.

वीरवार को मंदिर परिसर में इसी परंपरा को ज्योली देवी पंचायत के बाशिंदों ने निभाया है, क्योंकि बीते कई दिनों से बारिश नहीं हुई है. बारिश (Jeoli Devi temple of Barsar) न होने के चलते लोगों को गर्मी से बुरा हाल हो रहा है. तापमान 40 डिग्री से ज्यादा पहुंच चुका है. हालात ऐसे हो चुके हैं कि कुछ गांवों में दो सप्ताह से पानी की किल्लत काफी ज्यादा बढ़ चुकी है.

वहीं, अब शिव मंदिर में शिवलिंग का कुंड पानी के 6 घड़ों से भर गया. ऐसे में माना जा रहा है कि अब 6 दिन के बाद बारिश होगी और लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी. ज्योली देवी मंदिर कमेटी अध्यक्ष अवतार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्योली देवी मंदिर में (Fair at Jeoli Devi Temple) आज मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु नतमस्तक होने के लिए मंदिर में पहुंचे हैं.

उन्होंने बताया कि ज्योली देवी मंदिर की मान्यता है कि इस मंदिर में मौजूद शिवलिंग का कुंड जितने पानी के घड़ों से भरता है इतने दिन में बारिश हो जाती है. इसी कड़ी के तहत वीरवार को ग्रामीणों द्वारा इस पौराणिक परंपरा को निभाया गया है. उन्होंने बताया कि कुंड में 6 घड़े डाले गए हैं. मान्यता है कि 6 दिन बाद बारिश होगी.

Disclaimer: ईटीवी भारत किसी भी मान्यता की पुष्टि नहीं करता है.

हमीरपुर: देव भूमि हिमाचल को अपनी अनूठी मान्यताओं के लिए जाना जाता है. ऐसी ही एक मान्यता से आज हम आपको रूबरू करवाने जा रहे हैं. पिछले कुछ सालों के मुकाबले इस बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी हिमाचल और हमीरपुर जिले में देखने को मिल रही है और गर्मी से निजात के लिए बारिश का इंतजार भी लंबा होता जा रहा है.

हमीरपुर जिले में प्रचंड गर्मी से राहत के लिए बारिश (RAIN IN HIMACHAL) हेतु सदियों सदियों पुरानी परंपरा का निर्वहन आज भी किया जा रहा है. बड़सर उपमंडल के ज्योली देवी मंदिर में एक दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसके चलते काफी संख्या में श्रद्धालु ज्योली देवी मंदिर में शीश निभाने के लिए पहुंच रहे हैं. इस मंदिर की मान्यता है कि माता ज्योली देवी के मंदिर में मौजूद शिवलिंग का कुंड जितने पानी के घड़ों से भरा जाता है. इतने दिन बाद बारिश होती है यह एक पौराणिक मान्यता है.

वीडियो.

वीरवार को मंदिर परिसर में इसी परंपरा को ज्योली देवी पंचायत के बाशिंदों ने निभाया है, क्योंकि बीते कई दिनों से बारिश नहीं हुई है. बारिश (Jeoli Devi temple of Barsar) न होने के चलते लोगों को गर्मी से बुरा हाल हो रहा है. तापमान 40 डिग्री से ज्यादा पहुंच चुका है. हालात ऐसे हो चुके हैं कि कुछ गांवों में दो सप्ताह से पानी की किल्लत काफी ज्यादा बढ़ चुकी है.

वहीं, अब शिव मंदिर में शिवलिंग का कुंड पानी के 6 घड़ों से भर गया. ऐसे में माना जा रहा है कि अब 6 दिन के बाद बारिश होगी और लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी. ज्योली देवी मंदिर कमेटी अध्यक्ष अवतार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्योली देवी मंदिर में (Fair at Jeoli Devi Temple) आज मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु नतमस्तक होने के लिए मंदिर में पहुंचे हैं.

उन्होंने बताया कि ज्योली देवी मंदिर की मान्यता है कि इस मंदिर में मौजूद शिवलिंग का कुंड जितने पानी के घड़ों से भरता है इतने दिन में बारिश हो जाती है. इसी कड़ी के तहत वीरवार को ग्रामीणों द्वारा इस पौराणिक परंपरा को निभाया गया है. उन्होंने बताया कि कुंड में 6 घड़े डाले गए हैं. मान्यता है कि 6 दिन बाद बारिश होगी.

Disclaimer: ईटीवी भारत किसी भी मान्यता की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Jun 9, 2022, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.