हमीरपुर: व्यवस्था परिवर्तन की बात वह करें जो खुद व्यवस्था में ठीक हों. हमीरपुर दौरे पर पहुंचे उद्योग व परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर (Bikram Singh Thakur visit hamirpur) ने नादौन में मीडिया कर्मियों से रू-ब-रू होते हुए यह बयान दिया है. दरअसल हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार यह बयान दे रहे थे कि वह प्रदेश में सत्ता नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आ रहे हैं. सरकार की व्यवस्था प्रणाली पर सवाल पर सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार हर मंच से सवाल उठा रहे थे.
उद्योग मंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते कहा कि वह उस पार्टी के नेता हैं, जिसमें पूरे देश में हालात दयनीय ( Bikram Singh Thakur attacks on congress) बनी हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को कोई स्वीकार नहीं कर रहा है और देश में शुरू से एक ही मुखिया के सहारे आज तक पूरी पार्टी चल रही है. उद्योग मंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब वह बचपन में छोटे थे तब भी पार्टी के दो लोगों को ही देखते थे और आज भी एक ही परिवार के 2 सदस्य पार्टी के सर्वे-सर्वा हैं.
उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के अंदर एचआरटीसी की बसें (Transport Minister Bikram Singh Thakur on HRTC Bus Condition) अगर खराब हो रही हैं तो नई बसें भी लाई गई है. उन्होंने कहा कि नालागढ़ से सभी बस डिपुओं को बसों का वितरण किया जाएगा और 350 नई बसें खरीदने की प्रपोजल भी सरकार ने बनाई है.
ये भी पढ़ें: उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने नादौन में डाटा और स्किल सेंटर का किया भूमि पूजन, 700 लोगों को मिलेगा रोजगार