हमीरपुरः जिला के नादौन क्षेत्र के तहत एक महिला को उसके पति ने लोहे की रॉड बुरी तरह पीट डाला. यह घटना नादौन के जंगलु गांव की है. महिला किसी तरह से जान बचाकर घर से भागी और देवरानी के घर में जाकर छुपी. वहीं, महिला को लहूलुहान देखकर देवरानी ने उसे अस्पताल पहुंचाया .
नादौन पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता 40 वर्षीय किरण पत्नी, सुशील कुमार ने बताया कि शनिवार को किसी बात को लेकर पति ने अचानक लोहे की रॉड से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. जिससे उसके सिर, बाजू व पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं.
जानकारी के अनुसार महिला के सिर से खून बह रहा था और बाजू टूट गया है. उसने बताया कि बड़ी कठिनाई से वह पति के चंगुल से बचकर खेतों की ओर भागी और देवरानी के घर छुप कर अपनी जान बचाई. देवरानी ने ही उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है.
पीड़ित महिला ने बताया कि करीब 20 साल पहले उसका विवाह सुशील से हुआ था. उसने आरोप लगाया कि उसका पति अक्सर उसके और बच्चों के साथ मारपीट करता है. वह दिल्ली में एक निजी कंपनी में कार्य करता है और शनिवार सुबह ही वह छुट्टी पर घर आया था. किरण का आरोप है कि सुशील उससे तलाक लेना चाहता है, जिसके लिए वह उसे घर से निकालने का दबाव बना रहा है. किरण ने न्याय की गुहार लगाई है.
वहीं, एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज करके उसका मेडिकल करवा दिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेःकल्पा को साफ-सुथरा रखने की विशेष मुहिम, गांव में समय-समय पर चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान